ग्राम गिधौरी में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी — एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

थाना गिधौरी, 16 नवम्बर 2025/

ग्राम गिधौरी में एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने मौके पर ही पकड़कर गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल एक अन्य आरोपी फरार हो गया है, जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।

 

प्रार्थी द्वारा थाना गिधौरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 16 नवम्बर 2025 को वह अपनी पत्नी के साथ सारंगढ़ गया था। शाम लगभग 7 बजे लौटने पर घर का गेट टूटा हुआ मिला और अंदर दो अज्ञात व्यक्ति चोरी करते हुए दिखाई दिए।

प्रार्थी और उसकी पत्नी को देखकर दोनों आरोपी भागने लगे, जिनमें से एक आरोपी को प्रार्थी ने मौके पर ही पकड़ लिया।

 

घर के अंदर अलमारी का ताला टूटा पाया गया तथा उसमें रखी ₹900 की नगदी चोरी कर ली गई थी।

रिपोर्ट पर थाना गिधौरी में अपराध क्रमांक 248/2025 धारा 331, 305, 3(5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

 

 

 

एसपी भावना गुप्ता के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई: एक आरोपी गिरफ्तार

 

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना गिधौरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़े गए आरोपी अजय शिकारी (उम्र 22 वर्ष, निवासी बलौदा, थाना बलौदा, जिला जांजगीर-चांपा) को हिरासत में लिया।

 

पूछताछ में आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर—घर का ताला तोड़ने, चोरी की नीयत से घर में प्रवेश करने, तथा नगदी चोरी करने का अपराध स्वीकार किया।

 

 

पुलिस ने आरोपी से ₹500 नगद रकम बरामद कर ली है। शेष चोरी की रकम व फरार दूसरे आरोपी की खोज हेतु लगातार तलाश जारी है।

 

 

 

गिरफ्तार आरोपी की न्यायालय में पेशी की प्रक्रिया जारी

 

गिधौरी पुलिस ने आरोपी अजय शिकारी को आज ही विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई आरंभ कर दी है।

पुलिस का कहना है कि इस तरह की चोरियों पर नियंत्रण के लिए रात्रि गश्त एवं संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाई जाएगी।

District Bureau Chief BALODA BAZAR

Share this content:

Leave a Comment