महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जमीनी स्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती लक्ष्मी वर्मा ने आज जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेंटर की गतिविधियों, उपलब्ध सुविधाओं और दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की। साथ ही सेंटर में आश्रय ले रहीं महिलाओं और बालिकाओं से भी सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना।
—
🔸 पीड़ित बालिका से की मुलाकात, छात्रावास में प्रवेश के निर्देश
सदस्य लक्ष्मी वर्मा ने निरीक्षण के दौरान एक ऐसी बालिका से भी चर्चा की, जो फिलहाल सखी सेंटर में आश्रय ले रही है और अपने घर वापस नहीं जाना चाहती।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बालिका को छात्रावास में प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ की जाए, ताकि उसे सुरक्षित और स्थायी ठिकाना मिल सके।
साथ ही उन्होंने बालिका को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
—
🔸 अधिकारियों को निर्देश — योजनाओं का करें व्यापक प्रचार-प्रसार
महिला आयोग की सदस्य ने जिला संरक्षण अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक और जिला बाल संरक्षण अधिकारी से चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि
सखी वन स्टॉप सेंटर और महिला सशक्तिकरण से संबंधित योजनाओं की जानकारी पंचायत स्तर की महिलाओं तक अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के माध्यम से पहुँचाई जाए।
उन्होंने कहा कि “महिलाओं को उनके अधिकारों और सरकारी योजनाओं की जानकारी होना सबसे बड़ी सशक्तिकरण की दिशा है।”
—
🔸 विभागीय योजनाओं की जानकारी साझा की गई
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को विभाग की प्रमुख योजनाओं के बारे में बताया, जिनमें —
नवजीवन योजना (घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं हेतु)
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान
महिला हेल्पलाइन – 181
चाइल्ड हेल्पलाइन – 1098
सखी वन स्टॉप सेंटर की सेवाएं
उन्होंने बताया कि हिंसा से पीड़ित या हिंसा की आशंका वाली महिलाएं और बालिकाएं सखी सेंटर में आश्रय लेकर पांच दिन तक निःशुल्क भोजन, चिकित्सा, परामर्श (काउंसलिंग) और विधिक सहायता प्राप्त कर सकती हैं।
—
🔸 सुरक्षा और सेवा के लिए सखी सेंटर
सखी वन स्टॉप सेंटर महिलाओं के लिए एक ऐसा सुरक्षित स्थान है जहां उन्हें एक ही छत के नीचे कानूनी, चिकित्सा और मनोवैज्ञानिक सहयोग उपलब्ध कराया जाता है।
यह केंद्र महिलाओं को आत्मनिर्भरता और सम्मानजनक जीवन की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है।
—
🔸 निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारीगण
इस अवसर पर जिला संरक्षण अधिकारी सुश्री मंजू तिवारी,
जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रकाश दास,
जिला मिशन समन्वयक श्रीमती प्रीति नवरत्न,
सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।