अमलीडीह में देवउठनी पर्व पर परंपरा और संस्कृति का संगम — भव्य आयोजन में शामिल हुए जनप्रतिनिधि व ग्रामीण

अमलीडीह
देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के आदर्श ग्राम अमलीडीह में लोक परंपरा और संस्कृति को समर्पित एक भव्य “लोक राज लोक संस्कृति कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्री महेंद्र (मोनू) साहू जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद उपाध्यक्ष श्री मनोज आदिल जी ने की, वहीं विशिष्ट अतिथि श्री हेमंत वर्मा और ग्राम पंचायत अमलीडीह के सरपंच श्री नीलकंठ यादव जी भी मंचासीन रहे।

देवउठनी पर्व के शुभ अवसर पर आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्रामीणों ने पारंपरिक परिधान धारण कर लोक गीतों और नृत्य के माध्यम से क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का सुंदर प्रदर्शन किया।

मुख्य अतिथि श्री महेंद्र मोनू साहू ने अपने संबोधन में कहा कि “लोक संस्कृति हमारी पहचान है, इसे जीवित रखना हर नागरिक का कर्तव्य है।” वहीं अध्यक्ष श्री मनोज आदिल ने कहा कि ऐसे आयोजन गांवों में सामाजिक एकता और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देते हैं।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का सम्मान किया गया।और प्रतिभागियों को शील्ड व ईनाम दिया गया ग्रामीणों ने इस अवसर पर गांव की एकता, विकास और सांस्कृतिक परंपरा को सशक्त बनाए रखने का संकल्प लिया।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment