रायपुर (छत्तीसगढ़), 28 अक्टूबर। प्रगतिशील रेहड़ी पट्टी ठेला यूनियन (सीटू) की महादेवघाट इकाई का प्रथम सम्मेलन आज बी. सान्याल नगर (मेहर भवन) में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन छत्तीसगढ़ सीटू के अध्यक्ष सोमनाथ बनर्जी ने यूनियन का झंडा फहराकर किया।
उद्घाटन सत्र में संबोधित करते हुए श्री बनर्जी ने कहा कि सड़क किनारे व्यापार कर अपनी जीविका चलाने वाले श्रमिकों को शासन, प्रशासन और पुलिस से आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह वर्ग पूंजीवादी व्यवस्था की विफलता का प्रमाण है और ये लोग अपने परिश्रम से न केवल आत्मनिर्भर हैं बल्कि समाज को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं।
सीटू नेता ने कहा कि यूनियन ने रेहड़ी-पट्टी व्यापारियों के अधिकारों के लिए लंबा संघर्ष किया है और इन अधिकारों को सर्वोच्च न्यायालय से मान्यता दिलाई है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन या पुलिस बुलडोज़र लेकर आए, तो इनसे पूछें कि पहले रोजगार दें, अन्यथा हमारे व्यवसाय का वैकल्पिक प्रबंध करें।
कार्यक्रम में माकपा के रायपुर जिला सचिव राजेश अवस्थी ने कहा कि आजीविका का अधिकार संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि जब तक किसी का व्यवसाय अवैध नहीं है या यातायात बाधित नहीं कर रहा, तब तक उसे हटाना गैरकानूनी है।
सम्मेलन में यूनियन की मोवा इकाई के सचिव प्रवीण सेन, कोषाध्यक्ष नीलकंठ साहू, तथा रमेश यादव ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का समापन यूनियन के नेता मिनेंद्र साहू के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
सम्मेलन के दौरान इकाई के पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से निर्वाचन किया गया —
अध्यक्ष: सती साहू
सचिव: करण सिंह
कोषाध्यक्ष: नीलिमा साहू
उपाध्यक्ष: राजेश कुमार, कमला धीवर, रानी शर्मा, सुशील तारक
सहसचिव: प्रभा गुप्ता, ममता शर्मा, कमला साहू, विमला गुप्ता
संरक्षक: शीतल पटेल