खोकसरा से केंदुबंद मार्ग बदहाली की मार झेल रहा, रोजाना हादसों का खतरा बढ़ा

गरियाबंद -: 24 अक्टूबर 2025 गरियाबंद जिले के ग्राम खोकसरा से केंदुबंद जाने वाला मार्ग इन दिनों बुरी तरह जर्जर हो चुका है। जगह-जगह दरारें और गड्ढों ने इस सड़क को खतरनाक बना दिया है। इस मार्ग से रोजाना स्कूली बस, वैन, लोडिंग वाहन और अन्य वाहन गुजरते हैं, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं, और यदि जल्द सुधार कार्य नहीं हुआ तो किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। लगातार खराब हालत के कारण लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग की दुर्दशा की जानकारी ब्लॉक और जिला स्तर के अधिकारियों को कई बार दी जा चुकी है, लेकिन अब तक किसी ने इसकी सुध नहीं ली। यह सड़क देवभोग मुख्यालय को उड़ीसा के नवरंगपुर जिले से जोड़ने वाली मुख्य मार्ग है, जिस पर रोजाना हजारों लोग आवाजाही करते हैं।

लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को भी इस समस्या की पूरी जानकारी है, लेकिन वे सिर्फ चुनाव के समय आश्वासन देकर चले जाते हैं। अब देखना यह होगा कि समाचार प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदार अधिकारी कब इस दिशा में कदम उठाते हैं और जनता को राहत दिलाते हैं।

#खोकसरा केंदुबंद रोड, #गरियाबंद सड़क समस्या, #देवभोग नवरंगपुर रोड, #सड़क बदहाली खबर, #छत्तीसगढ़ सड़क मरम्मत #समाचार, ग्रामीण सड़क हादसे

 

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment