कसडोल -: ग्राम पंचायत रिकोकला के सरपंच राज कुमार दीवान ने ग्राम पंचायत रिकोकला के सभी नागरिकों, मित्रों एवं शुभचिंतकों को प्रकाश पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। उन्होंने कहा कि दीपों का यह पर्व अंधकार पर प्रकाश, असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। हम सभी को मिलकर समाज में प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का संदेश चहुँओर बिखेरना चाहिए।
सरपंच राज दीवान ने ग्रामवासी व क्षेत्रवासियों क़े लिए भगवान रामजी से प्रार्थना कि एवं कहा कि यह पर्व अंधकार को दूर कर जीवन में प्रकाश क़े प्रतिक का पर्व है हम दीपों के इस पर्व पर, हम आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हैं। दिवाली की रात आपके लिए नए अवसर और सफलता लेकर आये, और आपके घर में माँ लक्ष्मी की कृपा से धन और समृद्धि का वास हो। हम आपको दिवाली, गोवर्धन पूजा, और भाईदूज की एक बार फिर से हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। हम आशा करते हैं कि ये पर्व आपके जीवन में नई खुशियाँ और सुख लेकर आयें।