थाना तारबाहर — दिवाली से पहले दबंगों पर पुलिस का वार, विनोबा नगर में मारपीट करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। आगामी दिवाली पर्व के मद्देनज़र बिलासपुर पुलिस शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्रिय हो गई है। इसी क्रम में थाना तारबाहर पुलिस ने विनोबा नगर क्षेत्र में मारपीट की घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ा संदेश दिया है।

 

जानकारी के अनुसार, विनोबा नगर इलाके में कुछ दिन पहले हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों अनुराग सिंह ठाकुर और निखिल नागवानी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें माननीय सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया।

 

बिलासपुर पुलिस का कहना है कि शहर में किसी भी प्रकार का उपद्रव, धमकाने या मारपीट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कानून से ऊपर कोई नहीं है, और हर अपराध पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि त्यौहार के दौरान शांति बनाए रखें, और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

District Bureau Chief BALODA BAZAR

Share this content:

Leave a Comment