ग्राम कुम्हारी के बाबापारा में श्री अखंड नवधा रामायण का भव्य आयोजन — कलश यात्रा से गूंजा श्रीराम नाम, भक्ति के रंग में रंगा पूरा गांव

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार-बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़), अक्टूबर 2025:
श्रद्धा और आस्था के वातावरण में ग्राम कुम्हारी के बाबापारा में इस वर्ष श्री अखंड नवधा रामायण समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक आयोजन 23 अक्टूबर से 1 नवम्बर 2025 तक चलेगा। पूरे कुम्हारी गांव में इस अवसर पर भक्ति और उत्साह का माहौल है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में धर्म, सद्भावना और रामचरितमानस के आदर्शों को प्रसारित करना है।

🌸 कलश यात्रा से हुआ शुभारंभ

इस पावन आयोजन की शुरुआत 23 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को भव्य कलश यात्रा के साथ होगी। कलश यात्रा सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होकर पूरे ग्राम में निकलेगी, जिसमें सैकड़ों महिला श्रद्धालु सिर पर कलश धारण कर भक्ति गीतों के साथ चलेंगी।
यात्रा में प्रभु श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसके बाद सुबह 9:00 बजे से श्रीराम कथा का शुभारंभ होगा जो 1 नवम्बर तक निरंतर चलेगी।

📖 कथा व्यास एवं प्रवचन

इस आयोजन में कथा व्यास के रूप में पंडित जयदेव पाण्डेय जी (कुसमी वाले) अपनी मधुर वाणी में श्रीरामचरितमानस की कथा का अमृतपान कराएंगे।
सह-आचार्य व्यासनारायण महाराज जी (महाराजडीह) भी प्रवचन के माध्यम से धर्म, भक्ति और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को जीवन में उतारने का संदेश देंगे।

🎵 विशेष आकर्षण – भजन संध्या

समारोह का विशेष आकर्षण 25 अक्टूबर 2025 (शनिवार) को आयोजित भव्य भजन संध्या होगी, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक नीलकमल वैष्णव जी अपनी सुमधुर आवाज़ में श्रीराम भक्ति गीत प्रस्तुत करेंगे। उनके भजन “जय सिया राम”, “राम लला हामरो प्यारा” और “राम नाम की लूट है” से वातावरण भक्तिमय होगा।

🏆 धार्मिक प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण

इस रामायण समारोह के दौरान भक्तिमय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा — जैसे रामायण पाठ, सुंदरकांड पाठ, भजन गायन प्रतियोगिता आदि।
विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कार दिए जाएंगे —

क्रमांक पुरस्कार राशि (₹)

प्रथम पुरस्कार 15,101 /-
द्वितीय पुरस्कार 9,101 /-
तृतीय पुरस्कार 7,101 /-
चतुर्थ पुरस्कार 5,101 /-
पंचम पुरस्कार 2,101 /-
सान्त्वना पुरस्कार 1,101 /-

सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रसाद भी प्रदान किया जाएगा।

🗓️ कार्यक्रम की रूपरेखा

23 अक्टूबर: भव्य कलश यात्रा एवं श्रीराम कथा का शुभारंभ

24 अक्टूबर: सुंदरकांड पाठ और भजन

25 अक्टूबर: विशेष भजन संध्या – नीलकमल वैष्णव जी

26 से 30 अक्टूबर: अखंड नवधा रामायण पाठ, प्रवचन और आरती

1 नवम्बर: पूर्णाहुति, विशाल भंडारा एवं पुरस्कार वितरण समारोह

 

🙏 आयोजन समिति की अपील

“समरसता ग्रामवासी कुम्हारी” द्वारा आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में आयोजन समिति ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।
आयोजक मंडल का कहना है —

> “श्रीराम कथा सुनना आत्मा को शुद्ध करने का माध्यम है। हम चाहते हैं कि इस रामायण आयोजन से हर घर में भक्ति की ज्योति प्रज्वलित हो।”

 

📞 संपर्क सूत्र:

मुख्य संयोजक: समरसता ग्रामवासी कुम्हारी

स्थान: बाबापारा, शीतला चौक, ग्राम कुम्हारी, जिला बलौदाबाजार-बिलाईगढ़ (छ.ग.)

मोबाइल नंबर: 6266055642, 8103739890, 9339246351, 9298447357, 7828218920

 

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment