बलौदाबाजार -: थाना गिधपुरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दतरेंगी में एक युवक पर चाकू से हमला कर गंभीर चोट पहुँचाने वाले 01 अपचारी बालक सहित कुल 05 आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।
दिनांक 17.10.2025 को प्रार्थी गुलशन चक्रधारी निवासी ग्राम दतरेंगी ने थाना गिधपुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसी दिन रात्रि लगभग 9:30 से 10:00 बजे के बीच दुर्गा चौक, दतरेंगी में अपने साथी के साथ खड़ा था। इस दौरान बाइक तेज चलाने की बात को लेकर कुछ युवकों के बीच विवाद हुआ।
प्रार्थी ने बीच-बचाव कर समझाने का प्रयास किया, परंतु आरोपियों ने आवेश में आकर प्रार्थी पर चाकू से प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गिधपुरी में अपराध क्रमांक 131/2025 धारा 109, 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन तथा थाना प्रभारी गिधपुरी के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घटना में शामिल सभी 05 आरोपियों को, जिनमें एक अपचारी बालक भी शामिल है, हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि प्रार्थी द्वारा बीच-बचाव करने पर आक्रोश में आकर उस पर चाकू से वार किया गया।
सभी आरोपियों को दिनांक 18.10.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं
1. दिनेश उर्फ रिंकू ध्रुव, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम चरौदा, थाना गिधपुरी
2. योगेश ध्रुव, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम चरौदा, थाना गिधपुरी
3. दानी ध्रुव, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम चरौदा, थाना गिधपुरी
4. हेमलाल निर्मलकर, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम दतरेंगी, थाना गिधपुरी
5. एक अपचारी बालक (नाम गोपनीय)