घर-घर पहुँच रही स्वास्थ्य टीम — आयुष्मान एवं वय वंदना कार्ड पंजीयन में तेजी

बलोदाबाजार -: 17 अक्टूबर 2025 कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर बलोदाबाजार जिले के नगरीय निकायों में स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान भारत और वय वंदना कार्ड के पंजीयन के लिए घर-घर विशेष अभियान शुरू किया है। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिले के सभी पात्र नागरिक, विशेषकर वे जो स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच नहीं बना पाते हैं, सरकारी की महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।

स्वास्थ्य विभाग की टीमें नागरिकों से सीधे संपर्क कर रही हैं और उनके आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि मौके पर ही लेकर ऑन द स्पॉट पंजीयन कर रही हैं। यह अभियान उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध हो रहा है जिनके लिए स्वास्थ्य केंद्र तक जाना मुश्किल होता है।

70 वर्ष से अधिक आयु के लिए 5 लाख तक निःशुल्क उपचार

इस विशेष अभियान के तहत, शासन की महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र नागरिकों तक पहुँचाया जा रहा है। वय वंदना योजना के अंतर्गत, 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को पंजीकृत अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। यह सुविधा उन्हें उनके आयुष्मान और वय वंदना कार्ड के माध्यम से मिलेगी।

कलेक्टर  सोनी ने आमजन से अपील की है कि वे सर्वे टीम के साथ पूरा सहयोग करें और समय पर आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराएं, ताकि कोई भी पात्र नागरिक इस महत्वपूर्ण योजना के लाभ से वंचित न रह जाए।

सह संपादक

Share this content:

1 thought on “घर-घर पहुँच रही स्वास्थ्य टीम — आयुष्मान एवं वय वंदना कार्ड पंजीयन में तेजी”

Leave a Comment