बया -: प्रदेश कांग्रेस क़े निर्देशानुसार चलाये जा रहें जिला व ब्लॉक कांग्रेस क़े मार्गदर्शन से महत्वपूर्ण वोट-चोर,गद्दी-छोड़ विशेष विजन हेतु चलाये जा रहें हस्ताक्षर अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले सभी कर्मठ कार्यकर्त्ताओं को प्रतिनिधि बया मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार साहू ने ह्रदय से आभार, धन्यवाद ज्ञापित किया एवं ब्लॉक अध्यक्ष को हस्ताक्षर अभियान का गट्ठा सौंपा।
प्रमोद साहू ने बताया कि जैसा कि हम पूर्व से कहते आएं है कि हमारे कर्मठ कार्यकर्त्ताओं क़े सहयोग से और हमारी सक्रियता से हमारा बया मंडल नंबर – 01 रहेगा अभी तक ऐसा हीं कुछ सफर सुनहरा रहा है।हमने 701 नग फार्म ब्लॉक अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक जी क़े पास जमा करने का कार्य कर दिया है। आगे अगर कुछ दिन और मौका मिले तो सभी कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं क़े सहयोग से निश्चित तौर पर कुछ और फार्म हम भरकर जमा करने का प्रयास करेंगे।
साहू ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान में प्रमुख रुप से जिनका अपार सहयोग मिला उनमे प्रमुख नाम संतोष दीवान राष्ट्रीय संयोजक आदिवासी कांग्रेस,संजय गोयल विधायक प्रतिनिधि, मनीराम पंकज प्रदेश सचिव अनुसूचित जाती कांग्रेस,रतन सिंह डड़सेना किसान नेता,गोपलाल पटेल जिला सचिव बलौदाबाजार,संतोष पटेल वरिष्ठ कांग्रेसी, नंदकुमार पटेल वरिष्ठ कांग्रेसी, देवेंद्र पटेल पूर्व मंडी अध्यक्ष,उत्तर साहू वरिष्ठ कांग्रेसी,संजय सुमन, वीरेन्द सेन, कुबेर बरिहा,पंडेवा चौहान, भूपेश दीवान, सुनील साहू,विपकृष्णकांत चौहान,नंद कुमार डड़सेना डिपापारा, किशन डड़सेना,टेकलाल डड़सेना,लल्ला साहू, पप्पू निर्मलकर,रेखु यादव, टीकम ठाकुर,अजय डड़सेना, मनोज सेन,टेकराम डड़सेना, सोनू साहू,फिरत ध्रुव, मोनू पुखराज बघेल,देवचरण दीवान,मिथिलेश डड़सेना,संतोषी डड़सेना,बृज बाई डड़सेना, रमली बाई डड़सेना, कमलेश्वरी डड़सेना,खिलेश्वरी डड़सेना,कमलेश्वरी साहू, यशोदा बाई साहू,मिथलेश यादव, मुकेश्वरी यादव शामिल है।
बहुत अच्छा