अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यशाला में शामिल हुए जिलाध्यक्ष अर्जुन धनंजय सिन्हा,
योग के क्षेत्र में रोल मॉडल बनकर उभरेगा जिला गरियाबंद – रूपनारायण सिन्हा

छुरा :- छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं योग विज्ञान विभाग, श्री दावड़ा विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यशाला का भव्य आयोजन न्यू सर्किट हाउस रायपुर में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला में देश-विदेश से आए योग विशेषज्ञों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों एवं योग प्रेमियों ने नवीन शोधपत्रों का वाचन किया एवम योग की बारीकियों को रेखांकित किया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। अध्यक्षता छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा ने की। इस अवसर पर तुलसीदास कौशिक निज सचिव मुख्यमंत्री, चिन्मय दावड़ा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री दावड़ा विश्वविद्यालय, डॉ. चार्मी दावड़ा डायरेक्टर जनरल, डॉ. कुमार श्वेताभ रजिस्ट्रार तथा डॉ. वरुण गंजीर सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारीगण एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यशाला के दौरान राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय योग विशेषज्ञों ने विभिन्न सत्रों में योग के सिद्धांत, शोध एवं आधुनिक जीवन में योग की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रतिभागियों द्वारा शोधपत्र प्रस्तुत किए गए तथा श्रेष्ठ शोध प्रस्तुतियों को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा रहे। उन्होंने कहा कि योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाना आज की आवश्यकता है।
कार्यशाला में पतंजलि योग समिति जिलाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ योग आयोग के मास्टर ट्रेनर, योगविद् अर्जुन धनंजय सिन्हा को भी आमंत्रित किया गया था। जिले से जिला सोशल मीडिया प्रभारी पोखन ठाकुर, महासमुंद जिला योग प्रचारक आर्य प्रकाश चंद्राकर शामिल हुए। जिलाध्यक्ष अर्जुन धनंजय सिन्हा ने योग आयोग अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा से गरियाबंद जिले में योग के क्षेत्र में हो रहे गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा किए। जन जन तक योग को पहुंचाने पर गहन मंथन किया गया। योग के साथ साथ किए जा रहे विभिन्न जनजागरुकता कार्यक्रमों, रक्तदान शिविर, नेत्र परीक्षण, नशामुक्ति अभियान के बारे में जानकारी दिए। योग आयोग अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा ने गरियाबंद जिले में योग के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य की जमकर प्रशंसा किए। उन्होंने प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सबके समन्वित प्रयास से एक दिन योगमय गरियाबंद जिला, छत्तीसगढ़ का रोल मॉडल बनकर उभरेगा। उन्होंने शीघ्र ही गरियाबंद प्रवास की भी बात कही। जिला सोशल मीडिया प्रभारी पोखन ठाकुर ने जिला आने का निमंत्रण दिया। योग मैट, टी-शर्ट, बैग, कॉपी, पेन एवं अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ योग आयोग से राकेश साहू भी उपस्थित रहे।
Bahut achha