ग्राम खैरी की सड़क 12 वर्षों से बदहाल — जनप्रतिनिधियों ने नहीं ली सुध, कीचड़ और तालाबनुमा गड्ढों से परेशान ग्रामीण पलारी विकासखंड की उपेक्षा पर ग्रामीणों में बढ़ा आक्रोश, छात्र-छात्राएं और राहगीर रोजाना झेल रहे हैं खतरा

पलारी, 12 अक्टूबर
पलारी विकासखंड के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत खैरी पिछले 12 वर्षों से सड़क समस्या से जूझ रहा है। गांव की मुख्य सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है — जगह-जगह बने तालाबनुमा गड्ढों में पानी और कीचड़ भरा हुआ है, जिससे ग्रामीणों का आवागमन बेहद कठिन हो गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क पिछले कई वर्षों से मरम्मत की बाट जोह रही है। बरसात के मौसम में हालात और भी भयावह हो जाते हैं। गड्ढों में इतना पानी भर जाता है कि सड़क पहचान में नहीं आती। लोगों को मजबूर होकर उसी कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है।

ग्रामवासी मनीष घृतलहरे बताते हैं,

“यह सड़क करीब 12 सालों से खराब है। हर बार नेता और अधिकारी सर्वे करने आते हैं, लेकिन अब तक कोई काम शुरू नहीं हुआ। बारिश में सड़क पूरी तरह तालाब बन जाती है, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। बच्चे स्कूल नहीं जा पाते और बुजुर्गों को अस्पताल पहुंचना तक कठिन हो जाता है।”
ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क से होकर रोजाना छात्र-छात्राएं, महिलाएं और मजदूर वर्ग गुजरते हैं, जिन्हें हर कदम पर कीचड़ और पानी से जूझना पड़ता है। कई बार वाहन फंस जाते हैं या पलट जाते हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है।

लोगों ने जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई अधिकारी मौके पर निरीक्षण तक करने नहीं आया।
12 साल से सड़क की हालत जस की तस है, अब तो गड्ढे इतने गहरे हो गए हैं कि उनमें मछली पालने लायक पानी भर जाता है,” एक ग्रामीण ने व्यंग्य भरे स्वर में कहा।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क निर्माण या मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे आंदोलन या सड़क जाम जैसे कदम उठाने को मजबूर होंगे।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या जनप्रतिनिधि और संबंधित विभाग ग्रामीणों की इस पीड़ा पर ध्यान देंगे, या फिर ग्राम खैरी के लोग आगे भी इन तालाबनुमा गड्ढों और कीचड़ भरी सड़क पर चलने को मजबूर रहेंगे।

सह संपादक

Share this content:

1 thought on “ग्राम खैरी की सड़क 12 वर्षों से बदहाल — जनप्रतिनिधियों ने नहीं ली सुध, कीचड़ और तालाबनुमा गड्ढों से परेशान ग्रामीण पलारी विकासखंड की उपेक्षा पर ग्रामीणों में बढ़ा आक्रोश, छात्र-छात्राएं और राहगीर रोजाना झेल रहे हैं खतरा”

Leave a Comment