हस्ताक्षर अभियान अंतर्गत बया मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया कार्यकर्त्ताओं से सघन जनसंपर्क एवं भेंट मुलाकात

बया -: प्रदेश कांग्रेस छत्तीसगढ़ क़े निर्देशानुसार, जिला बलौदाबाजार व ब्लॉक कांग्रेस सोनाखान क़े मार्गदर्शन से आज बया मंडल में वोट चोरी क़े विरोध में हस्ताक्षर अभियान का दूसरा दिन रहा।इस अभियान में वरिष्ठ कार्यकर्त्ताओं क़े साथ हीं महिला व युवा कार्यकर्त्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

 

प्रतिनिधि बया मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार साहू ने बताया कि जिला व ब्लॉक कांग्रेस कि ओर से प्राप्त निर्देश क़े आधार पर आज हस्ताक्षर अभियान का दूसरा दिन था। जिसक़े अंतर्गत आज बया मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कार्यकर्त्ताओं से व वरिष्ठ कांग्रेसियों से सघन जनसंपर्क कर भेंट मुलाक़ात किया जिसमें प्रमुख रूप से बया से विधायक प्रतिनिधि संजय गोयल,प्रदेश सचिव अनुसूचित जाती मनीराम पंकज,युवा व सक्रिय नेता वीरेंद्र सेन, सोशल मिडिया संयोजक संजय सुमन,वरिष्ठ कांग्रेसी कुबेर बरिहा, नारी शक्ति कि मिशाल मिथीलेश डड़सेना, पूर्व सरपंच नरधा पंडेवा चौहान, युवा नेता रिकोखुर्द शिवरचरण साहू,कुम्भप्रसाद साहू, सुरेंद्र बघेल,रेखराम यादव,टेकराम डड़सेना, देवचरण दीवान, मोनू पुखराज बघेल, टीकम ठाकुर, पप्पू निर्मलकर, टेकलाल डड़सेना शामिल है।

सह संपादक

Share this content:

1 thought on “हस्ताक्षर अभियान अंतर्गत बया मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया कार्यकर्त्ताओं से सघन जनसंपर्क एवं भेंट मुलाकात”

Leave a Comment