बलौदाबाजार -: 9 अगस्त 2025 बलौदाबाजार जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम भाठागांव में आयोजित ग्रामसभा में पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रामीणों को ‘राजस्व विवादमुक्त पंचायत’ बनाने की शपथ दिलाई।
कलेक्टर सोनी ने ग्रामसभा की कार्यवाही का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने सूचना पटल पर चस्पा की गई खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 की तैयारी से संबंधित महत्वपूर्ण सूचियों का अवलोकन किया। इनमें एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीकृत किसानों और उनकी जमीनों की सूची, साथ ही ग्रामवार, किसानवार डिजिटल फसल सर्वेक्षण और गिरदावरी रिपोर्ट की सूची शामिल थी।
उन्होंने ग्रामीणों को ग्राम के विकास के लिए तैयार किए जा रहे ‘विलेज़ एक्शन प्लान’ में भविष्य के विकास कार्यों और सुविधाओं को प्राथमिकता देने पर विशेष जोर दिया। इसके अतिरिक्त, कलेक्टर ने ग्रामीणों को गांव में साफ-सफाई, नशामुक्ति और जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देश पर जिले के सभी पंचायतों और गांवों में 2 अक्टूबर से विशेष ग्रामसभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन सभाओं में निर्धारित एजेंडा के अनुसार विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जा रही है, साथ ही समस्याओं के समाधान और भावी विकास कार्यों पर भी गहन मंथन किया जा रहा है।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, जनपद सीईओ फ़क़ीरचरण पटेल, सरपंच, पंच सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
समाज के लिए प्रेरणादायक पहल