बलौदाबाजार -: जिला की अंतिम छोर, बिलाईगढ़ विधानसभा में वनांचल के नाम से प्रसिद्ध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान की हृदय स्थल राजादेवरी में भव्य दशहरा उत्सव का कार्यक्रम विगत दिवस 07/10/25 को बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ, इस कार्यक्रम में प्रेम सुधा स्टार नाइट रायपुर (जगदीश जायसवाल) के कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुति हुई।
इस भव्य कार्यक्रम में 18 टोला सोनाखान, 22 गांव बार, और 42 गांव राजादेवरी क्षेत्र के कार्यकर्ता गण, जन प्रतिनिधि गण , युवा साथी गण, वरिष्ठ गण, माता बहन शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किये।
विधायक कविता प्राण लहरे ने राजा देवरी पहुंचकर, पूर्व जमीदार रानी रुक्मणी शाह जी के साथ, स्वर्गीय लाल भुवनेश्वर शाह जी की मूर्ति में माल्यार्पण किया, और इष्ट देव की पूजा अर्चना किया, तत्पश्चात मंच में जाकर समस्त कार्यकर्ताओं से आशीर्वाद ली और सबको नवरात्रि, दशहरा, दीपावली उत्सव की हार्दिक बधाई दी, शुभकामना दी, साथ ही साथ अपने उद्बोधन में आम जनता को मांस, मदिरा, जुआ जैसे बुराई को छोड़कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने बच्चों को कामयाब बनाने की अनुरोध की।
इस संपूर्ण दशहरा उत्सव कार्यक्रम में विधायक कविता प्राण लहरें जी के साथ युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, नल कुमार पटेल पूर्व अध्यक्ष सोनाखान, गोपलाल पटेल, विजय बरिहा, डिगेश यादव, मुरलीधर मिश्रा, सुखलाल केवट, हेमलाल पटेल जीवर्धन पटेल, इतवारी साहू, मंगलू साहू, कृष्णचंद पटेल, नरोत्तम पटेल, खिकराम साहू, नंदकुमार पटेल, संतोष पटेल, लक्ष्मी नागवंशी, रामकुमार नायक, महेंद्र पटेल, नरेश नायक कौशिक नायक, राजेश सोनी, चन्दर सिंह सिदार, एवं ग्राम पटेल हेमलाल बरिहा, ग्राम बैगा तिलक साय दाऊ, झूमक लाल बंदे, देवेंद्र पटेल, निराकार पटेल, सरपंच संघ अध्यक्ष कपिल देव नायक, सरपंच अमजद खान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जान मोहम्मद खान आदि सैकड़ों कार्यकर्ता आमजन शामिल रहे हैं, मंच का सफल संचालक धनी राम नाग एवं आभार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ने की है।
बहुत अच्छा