बलौदाबाजार -: 8 अक्टूबर 2025 कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को संयुक्त जिला कार्यालय के भूतल पर स्थित कोषालय के डबल लॉक स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम में रखे गए विभिन्न मूल्यों के न्यायिक एवं गैर न्यायिक स्टाम्प पेपर, टिकट और फार्म का अवलोकन किया। साथ ही पंजियों में की गई प्रविष्टियों की भी जांच की।
कलेक्टर ने जिला कोषालय अधिकारी से स्ट्रांग रूम में उपलब्ध स्टाम्प पेपरों, रसीदों एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने स्ट्रांग रूम में एक अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला कोषालय अधिकारी सौम्या शर्मा सहित कोषालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
“इस तरह की खबरें बदलाव की शुरुआत होती हैं 🌱