दीपावली से पहले बलौदाबाजार में कलेक्टर ने कानून-व्यवस्था और विभागीय तैयारियों की समीक्षा की


बलौदाबाजार, 7 अक्टूबर 2025: कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की और आगामी दीपावली सहित अन्य त्योहारों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने तहसीलदार, सचिव और कोटवार को अलर्ट मोड पर रहने और दैनिक ऑल-ओके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को शांति समिति की बैठक आयोजित करने और बड़े आयोजनों के लिए अनुमति लेना अनिवार्य करने का आदेश दिया। मीना बाजार और अन्य मेले में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।

कृषि विभाग को एग्रीस्टेक पंजीकरण में छूटे किसानों का पंजीकरण शीघ्र कराने और डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं भौतिक सत्यापन कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में लक्ष्य के अनुरूप पैनल स्थापना की समीक्षा करते हुए आवेदक और वेंडर की बैठक आयोजित कर आवेदन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर स्वीकृत करने को कहा गया।

इसके अतिरिक्त, कलेक्टर ने लोक कल्याण योजनाओं के तहत प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अभिलेख तैयार करने और नगरीय निकायों में ठेले-गुमटियों के लिए वेंडिंग जोन निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क पर दुकान लगाकर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करने का भी आदेश दिया।

बैठक में लंबित राजस्व प्रकरण, लोक सेवा गारंटी, सीपीग्राम्स, मुख्यमंत्री जनदर्शन, शिकायत शाखा, कर्मयोगी अभियान, रजत महोत्सव और समय-सीमा के आवेदनों की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर दीप्ति गौते एवं अवध राम टंडन सहित सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

सह संपादक

Share this content:

1 thought on “दीपावली से पहले बलौदाबाजार में कलेक्टर ने कानून-व्यवस्था और विभागीय तैयारियों की समीक्षा की”

Leave a Comment