पलारी। आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील कुर्रे के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती एक साथ मनाई गई। इस अवसर पर दोनों महापुरुषों की जीवनी को याद किया गया और उनके छाया चित्रों पर माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुर्रे के अलावा पूर्व जनपद अध्यक्ष खिलेन्द्र वर्मा, पूर्व रजक कार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष लोकेश कन्नौजे, विधायक प्रतिनिधि झडीराम कन्नौजे, पूर्व सरपंच महेश बारले, राधे वर्मा, हरी श्यामलाल पटेल, शिवराम सेन, सेक्टर प्रभारी ऋषि साहू, घनश्याम वर्मा, हरी कोसले, संतोष कोसले और युवा नेता सुमित तिवारी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित नेताओं ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों और उनके योगदान को याद करते हुए समाज में उनके विचारों के महत्व पर प्रकाश डाला।
Congress commity ki or se bahut hi Sundar 2 October Gandhi jayanti bade harsul lakh ke sath banae Hain aur dashara bhi to dhanyvad karte hain Congress commity ke adhyaksh aur mantriyon netaganon ka dhanyvad
ऐसी न्यूज़ पढ़कर सकारात्मक ऊर्जा मिलती है 😊”
मेरा वोट चोरी हुआ है बोल रहा है, उसे बोले सम्हाल के करें, वोटिंग बिक के करेंगे तो सबको लगेगा इनका वोट चोरी हुआ है और पता चलेगा साल भर बाद जब कुछ नहीं कर पायेगा ये बिल्कुल लापरवाह वोटर है । इनको ज्ञान बुद्धि से बताओ पत्रकार महोदय कैसे मे वोट चोरी नहीं होगा।