सोनाखान, बिलाईगढ़: बिलाईगढ़ विधानसभा के वनांचल क्षेत्र में स्थित सोनपुर गांव में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान द्वारा दुर्गा उत्सव के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
इस आयोजन में क्षेत्रीय विधायक कविता प्राण लहरे के विशेष आमंत्रण पर पड़ोसी विधानसभाओं के दो प्रमुख चेहरे, सरायपाली विधायक चातुरी डिग्री लाल नंद और कसडोल विधायक संदीप साहू, शामिल हुए।
अपने बीच दो-दो दिग्गज विधायकों को पाकर वनांचल क्षेत्र के कार्यकर्ता और आमजन गदगद हो गए। सभी ने इस सौगात के लिए क्षेत्रीय विधायक कविता प्राण लहरे के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक चातुरी डिग्री लाल नंद, विधायक संदीप साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक, विधायक प्रतिनिधि योगेश बंजारे, सरपंच ओमेश्वरी साहू सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और आम नागरिक उपस्थित रहे। इस सफल आयोजन ने वनांचल में उत्सव के माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया।
बहुत बहुत धन्यवाद विधायक जी और सभी उपस्थित पदाधिकारी लोगों को ऐसे ही गाँव के माहौल को खुश नुमा बना ने के लिए 🙏
माहौल
Bahut hi Sundar mahaul ko dekhte hue aam janataon ke man mein bhi Harsh aur Ullas hai Happy Navratri
बहुत अच्छा प्रयास, दिल से सलाम ❤️