रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। शिवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ननकी राम कंवर ने राज्य सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है, लेकिन सरकार और अधिकारी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
शौचालय और एसडीओएफ घोटाले का मामला
पूर्व विधायक ननकी राम कंवर ने अपने पत्र में लिखा है कि शौचालय घोटाला और एसडीओएफ घोटाला लंबे समय से जांच के दायरे में हैं। विधानसभा में इस विषय को कई बार उठाया गया, लेकिन आज तक किसी भी स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे विधानसभा में बैठे थे और घोटालों का मुद्दा उठाया, तब तत्कालीन कलेक्टर ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया। यही स्थिति आज भी बनी हुई है।
BJP सरकार पर भी साधा निशाना
कंवर ने कहा कि शिकायतें बार-बार उठाए जाने के बावजूद भाजपा की प्रदेश सरकार ने भी इन मामलों पर संज्ञान नहीं लिया। उनका कहना है कि जब वरिष्ठ नेताओं की शिकायतों को दरकिनार किया जा रहा है तो आम जनता की समस्याओं का समाधान कैसे होगा?
उन्होंने यह भी कहा कि IAS अधिकारियों और कलेक्टरों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे आमजन को न्याय नहीं मिल पा रहा।
4 अक्टूबर को धरने की चेतावनी
ननकी राम कंवर ने साफ चेतावनी दी है कि यदि भ्रष्टाचार और घोटालों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे 04 अक्टूबर 2025 को मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइन रायपुर के सामने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ धरना देंगे।
उन्होंने अपने पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, संगठन महामंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस प्रशासन सहित सभी संबंधित अधिकारियों को भेजी है।
कब और कहाँ होगा धरना?
📍 स्थान – मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइन रायपुर
📅 तारीख – 04 अक्टूबर 2025
👥 आयोजन – ननकी राम कंवर और उनके समर्थक
इन लोगो के लिए ठोस कार्रवाई ज़रूरी है ✊”