सोनाखान-: 23 सितम्बर 2025 ग्राम नवागांव सोनाखान में 09 सितम्बर को मवेशियों की तस्करी के मामले में फरार चल रहा आरोपी सैयद हुसैन अली उर्फ रज्जावली (उम्र 39 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 10 ठक्कर बाबा गुढ़ियारी, रायपुर) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई के साथ ही इस प्रकरण में अब तक कुल 06 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।
घटना का विवरण।
दिनांक 09.09.2025 को चौकी सोनाखान पुलिस ने गश्त के दौरान ग्राम नवागांव सोनाखान के पास एक माजदा और एक 407 वाहन को पकड़ा था। तलाशी में दोनों वाहनों से कुल 21 नग मवेशी (भैंसा-भैंस) बरामद किए गए। जांच में पाया गया कि मवेशियों को ठूंस-ठूंसकर अमानवीय तरीके से, बिना पानी और चारा दिए, परिवहन किया जा रहा था। मामले में तत्काल अपराध क्रमांक 585/2025 दर्ज किया गया। इसमें पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(घ), छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, 11 एवं 111 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान 05 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।
तस्करी का खुलासा।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मवेशियों को दोनों वाहनों में भरकर बटोराबाजार (उड़ीसा) ले जाया जा रहा था।
फरार आरोपी की तलाश और गिरफ्तारी।
प्रकरण में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में की जा रही थी। सोनाखान पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तकनीकी व परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी सैयद हुसैन अली उर्फ रज्जावली का पता लगाकर उसे हिरासत में लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने पहले से गिरफ्तार अपने साथियों के साथ मिलकर मवेशियों को माजदा और 407 वाहन में भरकर उड़ीसा राज्य ले जाने की योजना बनाई थी।
आगे की कार्रवाई
आरोपी को आज दिनांक 23.09.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस द्वारा इस प्रकरण में अब तक कुल 06 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
आरोपी सैयद हुसैन अली उर्फ रज्जावली
Khatarnak apradh badh Raha hai bahut apradh badh rahe hain maveshiyon Ko itna kasht aur unko mara ja raha hai taskari kiye Ja Rahe Hain bahut galat baat hai
इन लोगो लिए ठोस कार्रवाई ज़रूरी है ✊”