रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार-भाटापारा, 23 सितम्बर 2025।
जिले में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार सख्ती दिखा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन और अनुशंसा पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जिले के 08 आदतन अपराधियों को 01 वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर कर दिया गया है।
बदमाशों पर लगातार कार्रवाई जारी
जिला पुलिस ने जानकारी दी कि अपराधियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3, 5(ख) के तहत कार्रवाई की गई है। आदेश के अनुसार, जिला बदर किए गए आरोपियों को 24 घंटे के भीतर बलौदाबाजार-भाटापारा एवं इसके सीमावर्ती जिले – बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, महासमुंद, सक्ति, बेमेतरा, सारंगढ़-बिलाईगढ़ – से बाहर जाना होगा।
इन अपराधियों को बिना वैधानिक अनुमति लिए जिले की सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। यदि वे आदेश का उल्लंघन करते हैं, तो उनके खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
लगातार अपराधों में सक्रिय रहे आरोपी
पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी लंबे समय से मारपीट, झगड़ा-फसाद, अवैध शराब बिक्री और अन्य आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय थे। इनके खिलाफ कई बार पुलिस कार्रवाई की जा चुकी है, इसके बावजूद अपराध की प्रवृत्ति पर रोक नहीं लग पा रही थी। ऐसे में प्रशासन ने कठोर कदम उठाते हुए जिला बदर की कार्रवाई की है।
जिला बदर किए गए आरोपियों के नाम
1. धनेश टंडन (41 वर्ष) – ग्राम सेंदरी, थाना भाटापारा ग्रामीण
2. जवाहरलाल साहू – ग्राम दर्रा, चौकी गिरोधपुरी
3. ऋषि पाटिल (26 वर्ष) – ग्राम मोहतरा, थाना गिधौरी
4. ईश्वर (53 वर्ष) – ग्राम भैसामुडा सबरिया डेरा, थाना गिधौरी
5. रितिक उर्फ मनोज बंजारे (31 वर्ष) – ग्राम रवान, थाना सिटी कोतवाली
6. श्रवण देवार (38 वर्ष) – ग्राम करमदा, थाना सिटी कोतवाली
7. उबल प्रताप यादव (44 वर्ष) – ग्राम लटुवा, थाना सिटी कोतवाली
8. कुंजराम अंजान (39 वर्ष) – ग्राम करहीबाजार, चौकी करहीबाजार
अन्य अपराधियों पर भी कार्रवाई प्रक्रिया में
पुलिस ने बताया कि जिले के अन्य आदतन अपराधियों के विरुद्ध भी जिला बदर की प्रक्रिया चल रही है और कलेक्टर कार्यालय में प्रतिवेदन भेजा गया है। आने वाले दिनों में और भी बदमाशों पर कार्रवाई की संभावना है।
इन लोगो लिए ठोस कार्रवाई ज़रूरी है ✊”