जशपुर-: 15 सितम्बर 2025 जशपुर पुलिस द्वारा आज हाई स्कूल नारायणपुर में साइबर सुरक्षा एवं इंटरनेट जागरूकता पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को ऑनलाइन सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
मुख्य बिंदु:
मजबूत एवं अलग-अलग पासवर्ड का उपयोग करने की सलाह दी गई।
संदिग्ध ईमेल अथवा लिंक पर क्लिक न करने की जानकारी दी गई।
सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा करने से बचने की चेतावनी दी गई। साइबर धमकियों से सतर्क रहने एवं ऐसी स्थिति में तुरंत शिक्षक या अभिभावक को अवगत कराने का संदेश दिया गया।
इंटरनेट का जिम्मेदारीपूर्वक एवं सुरक्षित उपयोग करने पर बल दिया गया।कार्यक्रम के अंत में जशपुर पुलिस ने संदेश दिया कि मिलकर हम एक सुरक्षित, जागरूक और जिम्मेदार साइबर समाज का निर्माण कर सकते हैं।