जांजगीर में डॉ. भीमराव अंबेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी, आरोपी अजीत कश्यप गिरफ्तार

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

जांजगीर-चांपा। सोशल मीडिया पर डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अजीत कश्यप के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में डॉ. अंबेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने थाने में दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने साइबर साक्ष्य जुटाए और आरोपी को हिरासत में लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस प्रकार की हरकतें समाज में वैमनस्य फैलाने वाली हैं और ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर भारत के संविधान निर्माता हैं और उनके खिलाफ किसी भी तरह की अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment