ग्राम चरोटी में युवती की हत्या का खुलासा, प्रेमी गिरफ्तार – साइकोपैथ प्रवृत्ति का आरोपी निकला


बलौदाबाजार, 27 अक्टूबर 2025। ग्राम चरोटी में हुई युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सालिक राम पैकरा (25 वर्ष) निवासी ग्राम चरोटी के रूप में हुई है, जिसने अपनी प्रेमिका तेजस्विनी पटेल (26 वर्ष) की बेरहमी से हत्या कर शव को जला दिया था।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तकनीकी जांच, घटनास्थल के विश्लेषण और ग्रामीणों के बयान के आधार पर आरोपी तक पहुंच बनाई।


जांच में सामने आया कि आरोपी और मृतिका कुछ महीनों तक बलौदाबाजार में मजदूरी करते हुए एक-दूसरे के संपर्क में आए थे और उनके बीच प्रेम संबंध बने थे। पिछले कुछ समय से दोनों के बीच अनबन चल रही थी। मृतिका द्वारा संबंध खत्म करने पर आरोपी बार-बार उसे मिलने के लिए दबाव डालता था। घटना 24-25 अक्टूबर की दरम्यानी रात की है, जब आरोपी ने मृतिका को मिलने के लिए बुलाया और उसके मना करने पर आवेश में आकर चाकू और लकड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को पास के पैरावट में डालकर आग लगा दी।
हत्या के बाद आरोपी सामान्य दिखने का नाटक करते हुए गांव में ही रहा, लेकिन पुलिस की गहन जांच और ग्रामीणों के बयानों के बाद उस पर शक हुआ। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया।

पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि सालिक राम पैकरा साइकोपैथ और क्रूर प्रवृत्ति का व्यक्ति है। वह महिलाओं की वेशभूषा धारण करता था और उनके जैसी गतिविधियों में लिप्त रहता था। आरोपी के घर से महिला वेशभूषा में खींचे गए कई फोटो जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही उसने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग महिलाओं के नाम और फोटो से 19 फर्जी अकाउंट बनाए थे, जिनके माध्यम से वह महिलाओं को लुभाने और धोखे में रखने का प्रयास करता था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्र. 1036/2025 धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है और उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जांच की जा रही है।

दुर्ग पुलिस की बड़ी सफलता विशेष टीम ने 303 गुम हुए मोबाइल किए बरामद, कुल कीमत लगभग 70 लाख रुपये

Theft: दुर्ग पुलिस की बड़ी सफलता विशेष टीम ने 303 गुम हुए मोबाइल किए बरामद, कुल कीमत लगभग 70 लाख रुपये

दुर्ग पुलिस- जिले के विषेष टीम द्वारा खोजा गया 303 नग गुम मोबाईल लगभग 70 लाख रूपये का मोबाईल हुआ …

Read more