पलारी नगर पंचायत वार्ड 12 में वीर शिवाजी की मूर्ति भेंट कर यादव समाज का सम्मान पार्षद राधा वर्मा और भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भोला वर्मा ने दी एकता और स्वाभिमान का संदेश

पलारी। पलारी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 12 में वार्ड की लोकप्रिय पार्षद श्रीमती राधा वर्मा एवं भाजपा युवा मोर्चा …

Read more

गिधपुरी में फिर गूंजेगा “हर-हर महादेव 1 से 9 नवम्बर तक होगा श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य आयोजन

बलौदाबाजार। पलारी जनपद अंतर्गत ग्राम गिधपुरी में एक बार फिर शिवभक्ति के रंग में रंगने जा रहा है। परमपिता भोलेनाथ की कृपा से यहां लगातार तीसरे वर्ष श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन बड़े ही वैदिक विधि-विधान से किया जा रहा है। यह दिव्य आयोजन 1 से 9 नवम्बर 2025 तक चलेगा, जिसमें *शिवकथा, रुद्राभिषेक, सहस्त्रार्चन, महायज्ञ* और *भक्ति-संगीत* का अलौकिक संगम होगा।

मुख्य कथा व्यास के रूप में आचार्य पं. प्रवर श्री झम्मन शास्त्री जी महाराज (व्याख्यान दिवाकर) अपने प्रवचनों के माध्यम से भगवान शिव की महिमा, ज्योर्तिलिंगों के रहस्य, सती-शिव संवाद, सृष्टि निर्माण तथा शिव के विविध अवतारों की कथाओं का वर्णन करेंगे। प्रतिदिन प्रातः 9 से 12 बजे तक वैदिक विद्वानों द्वारा *पूजन, जप, मूल पारायण, रुद्राभिषेक* और *सहस्त्रार्चन* संपन्न होगा, वहीं कथा का समय दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक निर्धारित है।

इस धार्मिक आयोजन का शुभारंभ **1 नवम्बर शनिवार को *मंगल कलश यात्रा* और *कथा आरंभ* से होगा। नौ दिनों तक चलने वाली कथा में *शिवपुराण परिचय, शिव-सती चरित्र, पार्वती विवाह, त्रिपुरासुर वध, गणेश-कार्तिकेय जन्मोत्सव, द्वादश ज्योर्तिलिंग महिमा* और *शिव सहस्त्रनाम पाठ* जैसे प्रेरक प्रसंग शामिल होंगे। समापन दिवस **9 नवम्बर रविवार** को *महायज्ञ पूर्णाहुति, सहस्त्रधारा स्नान* और *रुद्राक्ष वितरण* के साथ किया जाएगा।

विशेष आकर्षण के रूप में प्रत्येक दिन अलग-अलग द्रव्यों — बेलपत्र, केले, पेड़ा, पंचमेवा, कमल पुष्प, संतरा, रुद्राक्ष और गुजिया मिष्ठान — से भगवान शिव का सहस्त्रार्चन किया जाएगा।

यह आयोजन **स्व. श्री अश्वनी पाण्डेय एवं स्व. श्रीमती गीता पाण्डेय** की पावन स्मृति में किया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी **श्री संदीप पाण्डेय, श्रीमती सीमा पाण्डेय** एवं समस्त **रायसाहब कामदेव पाण्डेय परिवार (गिधपुरी वाले)** द्वारा निभाई जा रही है।

महाराज जी के प्रवचनों से प्रेरित होकर पिछले तीन वर्षों से ग्राम में *प्रभात फेरी* की परंपरा चली आ रही है, जो अब आसपास के गांवों तक फैल चुकी है। प्रतिदिन प्रातः 4.30 बजे ग्रामीण हर-हर महादेव के जयघोष के साथ प्रभात फेरी निकालते हैं।

आयोजक परिवार ने सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से सादर अनुरोध किया है कि वे सहपरिवार इस शिवमहिमा कथा में सहभागी बनें, रुद्राभिषेक एवं सहस्त्रार्चन का पुण्य प्राप्त करें और अपने जीवन को शिवमय बनाएं।

ग्राम पंचायत बिनौरी में पीएम सूर्य घर योजना की दी गई जानकारी — 20 हितग्राहियों का हुआ पंजीयन

बिनौरी (पलारी)। ग्राम पंचायत बिनौरी में विद्युत विभाग पलारी द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामवासियों को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर जूनियर इंजीनियर हिरेंद्र कुमार ध्रुव ने योजना की रूपरेखा और लाभों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि 1 किलोवॉट सोलर सिस्टम की लागत 70 हजार रुपये है, जिसमें केंद्र शासन से 30 हजार व राज्य शासन से 15 हजार रुपये की सहायता राशि मिलेगी, इस प्रकार कुल 45 हजार रुपये की सब्सिडी उपभोक्ता को प्राप्त होगी। 2 किलोवॉट सिस्टम की लागत 1 लाख 20 हजार रुपये है, जिसमें केंद्र शासन से 60 हजार व राज्य शासन से 30 हजार रुपये की सहायता राशि मिलाकर कुल 90 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी। वहीं 3 किलोवॉट सिस्टम की लागत 1 लाख 90 हजार रुपये है, जिसमें केंद्र शासन से 78 हजार व राज्य शासन से 30 हजार रुपये की सहायता राशि मिलाकर कुल 1 लाख 8 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। साथ ही उपभोक्ताओं को उनके विकल्प अनुसार किसी भी बैंक से 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर लोन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इस महत्वाकांक्षी योजना में ग्राम पंचायत बिनौरी के 20 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। कार्यक्रम में लाइन प्रचारक संजू साहू, ईश्वर यादव, सरपंच प्रतिनिधि सनकुमार साहू, पंच बालाराम साहू, सालिक साहू, अमृत चरण निराला, पवन कोटवाल सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। उपस्थित ग्रामीणों में खेतिहर धीवर, कौशल साहू, संजू साहू, सदामी सतनामी, बाबूलाल, शिवकुमार डहरिया, माखन सेन, झब्बूलाल कुर्रे, गेंददास टंडन, पीलाराम साहू, संतोष कुमार साहू, अशोक कुमार साहू, बुधारू साहू, पंच मोहन डहरिया, भगमती साहू, मालिक सतनामी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल थे।

कार्यक्रम के समापन पर जेई हिरेंद्र ध्रुव ने सभी ग्रामीणों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लाभ उठाकर सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बनें और हर घर को ऊर्जा स्वतंत्र बनाने में सहयोग दें।

नगर के ऐतिहासिक सिद्धेश्वर मंदिर में पुन्नी मेले की तैयारी जोरों पर


पलारी। नगर के ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में हर वर्ष लगने वाला पुन्नी मेला इस बार भी पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किया जाएगा। मेले को लेकर नगर प्रशासन ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं। कलेक्टर के दिशा-निर्देश पर एसडीएम दीपक निकुंज ने नगर के जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों की एक विस्तृत बैठक लेकर मेला आयोजन की व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

बैठक में उन्होंने साफ-सफाई, बिजली, पेयजल, यातायात, सुरक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था एवं पार्किंग जैसी आवश्यक सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुन्नी मेला नगर की धार्मिक एवं सांस्कृतिक पहचान है, इसलिए इसकी व्यवस्थाएँ बेहतर से बेहतर होनी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इसी क्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष गोपी साहू ने पार्षदगणों, नगर कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ मेला स्थल का दौरा किया। उन्होंने मेले की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए स्थल की साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत, पेयजल आपूर्ति, सार्वजनिक शौचालय, लाइटिंग व्यवस्था और श्रद्धालुओं के आवागमन के मार्ग की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए सभी विभाग समन्वय से कार्य करें।

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। पैदल मार्ग की सफाई, फ्री पार्किंग की सुविधा, तथा श्रद्धालुओं के ठहरने हेतु नगर भवन, कुर्मी भवन, धीवर भवन और साहू भवन को चुना गया है। साथ ही
कार्तिक स्नान के अवसर पर तालाब तट पर पर्याप्त लाइटिंग, चेंजिंग रूम, और स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

मेले के दौरान स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के लिए लाल बिल्डिंग को नियंत्रण केंद्र के रूप में चयनित किया गया है, जहाँ से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा, वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार शिविर लगाया जाएगा ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्रदान की जा सके।

इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष पिंटू वर्मा, सीएमओ मनोज बंजारा, इंजीनियर पोषण लाल साहू, पार्षद लेखु वर्मा,नारायण धीवर, नेमसिंह बांधे ,भोला वर्मा पुनीत निषाद शेरखान पुनीत रजक, संतोष वर्मा सहित नगर के कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

नगर अध्यक्ष गोपी साहू ने बताया कि पुन्नी मेला नगर की आस्था और परंपरा का प्रतीक है। प्रत्येक वर्ष हजारों श्रद्धालु सिद्धेश्वर महादेव के दर्शन एवं कार्तिक स्नान के लिए पलारी आते हैं। नगर प्रशासन की पूरी टीम यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि इस बार का मेला स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप में सम्पन्न हो।
नगर प्रशासन का लक्ष्य है कि श्रद्धालु पुन्नी मेले के दौरान धार्मिक आस्था के साथ-साथ स्वच्छ, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण का अनुभव करें।*

प्रधानमंत्री मोदी जी के रायपुर आगमन को लेकर मण्डल पलारी का बैठक सम्पन्न हुआ।*

पलारी _नवीन विधानसभा भवन के लोकार्पण एवं छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वें वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित रजत जयंती उत्सव …

Read more

नगर पंचायत पलारी के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में नवीन रसोईघर का भव्य शुभारंभ


**पलारी।28 अक्टूबर**
नगर पंचायत पलारी स्थित *पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय* में आज मध्यान्ह भोजन वितरण के लिए निर्मित *नवीन रसोईघर (किचन)* का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर *विधायक प्रतिनिधि ऋषि साहू* मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, वहीं *जनभागीदारी सदस्य श्रीमती उर्मिला बांधे* विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुईं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के *प्राचार्य श्री ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी* ने की। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकगण — *रश्मि साहू (HM मिडिल), विक्की प्रधान (HM प्रायमरी), आलिया खान, श्रेया वर्मा* एवं *भव्य देव भगत* उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि *ऋषि साहू* ने कहा कि “मध्यान्ह भोजन योजना विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और पोषण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह नवीन रसोईघर बच्चों को स्वच्छ, पौष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।”

विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम के अंत में *प्राचार्य श्री ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी* ने सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकगणों का आभार व्यक्त किया ।

श्रीमती भगवती टंडन प्रगतिशील छ ग सतनामी समाज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष बनी

पलारी । आज प्रगतिशील छ ग सतनामी समाज पलारी द्वारा महिला प्रकोष्ठ पलारी का गठन प्रगतिशील छ ग सतनामी समाज …

Read more

ग्राम चरोटी में युवती की हत्या का खुलासा, प्रेमी गिरफ्तार – साइकोपैथ प्रवृत्ति का आरोपी निकला


बलौदाबाजार, 27 अक्टूबर 2025। ग्राम चरोटी में हुई युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सालिक राम पैकरा (25 वर्ष) निवासी ग्राम चरोटी के रूप में हुई है, जिसने अपनी प्रेमिका तेजस्विनी पटेल (26 वर्ष) की बेरहमी से हत्या कर शव को जला दिया था।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तकनीकी जांच, घटनास्थल के विश्लेषण और ग्रामीणों के बयान के आधार पर आरोपी तक पहुंच बनाई।


जांच में सामने आया कि आरोपी और मृतिका कुछ महीनों तक बलौदाबाजार में मजदूरी करते हुए एक-दूसरे के संपर्क में आए थे और उनके बीच प्रेम संबंध बने थे। पिछले कुछ समय से दोनों के बीच अनबन चल रही थी। मृतिका द्वारा संबंध खत्म करने पर आरोपी बार-बार उसे मिलने के लिए दबाव डालता था। घटना 24-25 अक्टूबर की दरम्यानी रात की है, जब आरोपी ने मृतिका को मिलने के लिए बुलाया और उसके मना करने पर आवेश में आकर चाकू और लकड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को पास के पैरावट में डालकर आग लगा दी।
हत्या के बाद आरोपी सामान्य दिखने का नाटक करते हुए गांव में ही रहा, लेकिन पुलिस की गहन जांच और ग्रामीणों के बयानों के बाद उस पर शक हुआ। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया।

पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि सालिक राम पैकरा साइकोपैथ और क्रूर प्रवृत्ति का व्यक्ति है। वह महिलाओं की वेशभूषा धारण करता था और उनके जैसी गतिविधियों में लिप्त रहता था। आरोपी के घर से महिला वेशभूषा में खींचे गए कई फोटो जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही उसने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग महिलाओं के नाम और फोटो से 19 फर्जी अकाउंट बनाए थे, जिनके माध्यम से वह महिलाओं को लुभाने और धोखे में रखने का प्रयास करता था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्र. 1036/2025 धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है और उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जांच की जा रही है।

गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष महंत रामसुन्दर दास जी ने खोरबाहरा यादव के निवास पर पहुंच कर अर्पित की श्रद्धांजलि

पलारी। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुन्दर दास जी महाराज रविवार को पलारी नगर पंचायत पहुंचे, जहां उन्होंने नगर के वार्ड 10 वर्तमान पार्षद भूषण ठेठवार के पिता स्वर्गीय खोरबाहरा यादव जी के निवास स्थल पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
महंत रामसुन्दर दास जी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार से भेंट कर ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय खोरबाहरा यादव समाज सेवा, सहयोग और सौहार्द के प्रतीक रहे हैं, जिनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी।

इस अवसर पर नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इनमें संतोष यादव, पार्षद भूषण ठेठवार, राधेश्याम वर्मा, रज्जाक खान पत्रकार, युवा नेता सुमित तिवारी, प्रेम दास बघेल, यमलोक साहू पत्रकार, सहदेव यादव सहित यादव परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।
महंत रामसुन्दर दास जी ने परिवारजनों को इस कठिन घड़ी में धैर्य और संयम बनाए रखने की प्रेरणा दी तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं मोक्ष की कामना की।

दीपावली पर पलारी पुलिस एक्शन मोड में — थाना प्रभारी हेमंत पटेल बोले, “शांति भंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई”

पलारी (जिला बलौदाबाजार-भाटापारा): दीपावली पर्व पर क्षेत्र में शांति और सौहार्द का वातावरण बनाए रखने के लिए पलारी पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में है। थाना प्रभारी हेमंत पटेल के नेतृत्व में पुलिस बल लगातार सड़कों पर गश्त कर रहा है, ताकि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

थाना परिसर से लेकर मुख्य बाजार, बस स्टैंड, चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों तक पुलिस की सघन पेट्रोलिंग जारी है। पुलिस अधिकारी न केवल सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं, बल्कि आम नागरिकों से भी अपील कर रहे हैं कि वे दीपावली को शांति और भाईचारे के साथ मनाएं।
थाना प्रभारी हेमंत पटेल ने कहा,

“दीपावली खुशियों का पर्व है। इसे सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाना सभी की जिम्मेदारी है। यदि कोई भी व्यक्ति शांति भंग करने या असामाजिक गतिविधि में लिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का लक्ष्य क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखना है, और इसके लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।”

उन्होंने बताया कि पुलिस की पैदल और मोबाइल पेट्रोलिंग टीमों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा गया है। संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच की जा रही है। साथ ही, आतिशबाजी, शराब सेवन, तेज आवाज वाले डीजे और ट्रैफिक अव्यवस्था पर भी पुलिस की कड़ी निगरानी है।
थाना प्रभारी के अनुसार, बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है। पुलिस जवान लगातार दुकानदारों और राहगीरों से संवाद कर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ा रहे हैं। बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस की इस सक्रियता की सराहना की है। लोगों का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी से सुरक्षा का भरोसा और आत्मविश्वास दोनों बढ़ा है। दीपावली की रात को लेकर विशेष गश्त की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी स्थिति में पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच सके।
इस बार की दीपावली में पलारी पुलिस की सख्ती और सजगता के चलते क्षेत्र में शांति, सौहार्द और उल्लास का वातावरण बना हुआ है। नागरिक निश्चिंत होकर दीपों का पर्व मना रहे हैं, और पुलिस के प्रयासों से शहर में सुरक्षा और अनुशासन की नई मिसाल कायम हो रही है।