MASBNEWS

सिद्धेश्वर युवा मंच ने किया शिक्षकों का सम्मान, गरिमामयी समारोह में विधायक संदीप साहू व सुरेन्द्र शर्मा रहे विशेष अतिथि

जिला ब्यूरो चीफ/ तोषन प्रसाद चौबे

पलारी। नगर पंचायत पलारी में सिद्धेश्वर युवा मंच के रचनाधर्मी युवाओं द्वारा नगर भवन में एक भव्य व गरिमापूर्ण समारोह आयोजित किया गया। इसमें क्षेत्र के सेवानिवृत्त शिक्षकों तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती व डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन व राजगीत के साथ हुई। मुख्य अतिथि कसडोल विधायक संदीप साहू ने शिक्षकों को समाज का आधार स्तंभ बताते हुए अपने छात्र जीवन के संस्मरण साझा किए। प्रेरक वक्ता सुरेन्द्र शर्मा ने जीवन और शिक्षकीय दायित्वों के बीच संतुलन बनाए रखने की बात कही और शिक्षकों की समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।

कार्यक्रम में विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिनमें नि:शुल्क शिक्षादान करने वाले चंद्रभूवन माँडले, देहदान की घोषणा करने वाले ईश्वरी प्रसाद मार्कण्डे, राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सहभागिता दिलाने वाली शिक्षिका नेहा उपाध्याय, वृक्ष मित्र परस देवांगन, 21 बार रक्तदान करने वाले दूधनाथ साहू, विद्यालय को स्वच्छ-हराभरा बनाने वाले बाबूलाल साहू, नवोदय चयन में विशेष मार्गदर्शन देने वाले भुवन लाल देवांगन, नवाचारी शिक्षिका रोशनी साहू व सुनीता साहू, संगीत व सांस्कृतिक गतिविधियों से शिक्षण कराने वाले प्रकाश सेन, गौसेवा व वृद्धजन सेवा में सक्रिय अभिषेक महोबे, बांसबिनौरी स्कूल के शिक्षकगण, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रचारक हेमलाल साहू, तथा संगठनात्मक नेतृत्वकर्ता देवेंद्र साहू शामिल हैं।

समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष गोपी साहू, मंच संरक्षक हितेन्द्र ठाकुर, उपाध्यक्ष पिंटू वर्मा, संरक्षक रोहित साहू, मनीष चंद्राकर, वरिष्ठजन नंदकुमार चंद्राकर, रामखिलावन वर्मा, सहित मंच पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

सिद्धेश्वर युवा मंच के सक्रिय सदस्य – अध्यक्ष सौरभ वर्मा, हर्षू वर्मा, शिवम मिश्रा, हयात खान, खोमेश वर्मा, लखेश्वर वर्मा, अंकित जोशी, हर्षवर्धन वर्मा, महेश्वरी बंजारे, मानसी वर्मा, परिधि वर्मा, अंजन वर्मा, डिगेश जांगड़े, रामकुमार यादव, तुषार वर्मा सहित मनराखन कन्नौजे, अजीत चंद्राकर, डिकेश चंद्राकर, लोचन बांधे, भानु ध्रुव, विक्रम राय, राजकुमार साहू, हेमलाल साहू, छन्नू लाल वर्मा, छन्नुलाल ध्रुव, प्रकाश कुमार सेन, कान्हा साहू, कविता सरसीहा, सीमा वर्मा, दयाराम ध्रुव, सरोज साहू, साधराम साहू, शेरखान ऋषि साहू भी मौजूद रहे।

यह समारोह शिक्षकों के योगदान को सम्मान देने और समाज में शिक्षा की महत्ता को रेखांकित करने वाला एक प्रेरणादायी आयोजन बना।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

1 thought on “सिद्धेश्वर युवा मंच ने किया शिक्षकों का सम्मान, गरिमामयी समारोह में विधायक संदीप साहू व सुरेन्द्र शर्मा रहे विशेष अतिथि”

Leave a Comment