दिनदहाड़े बंगले का टूटा ताला, CCTV और चांदी के बर्तन गायब
गौरेला-पेण्ड्रा- मरवाही, 5 सितंबर 2025।
जिले में चोरी की एक बड़ी वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरों ने वीआईपी कॉलोनी स्थित न्यायाधीश के सरकारी बंगले को निशाना बनाते हुए दिनदहाड़े मुख्य द्वार का ताला तोड़ा और अंदर से चांदी के बर्तन व CCTV कैमरा चोरी कर लिया।
घटना 3 सितंबर की दोपहर की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, जब बंगले पर तैनात नौकर घर पहुंचा तो उसने मुख्य दरवाजा टूटा पाया और अंदर का सामान बिखरा हुआ देखा। तत्काल उसने इसकी सूचना गौरेला थाना पुलिस को दी। शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों में लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।
इस घटना की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस वीआईपी कॉलोनी में चोरी हुई, उसी इलाके में कलेक्टर और एसपी का सरकारी निवास भी स्थित है। ऐसे सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी होने से पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
फिलहाल पुलिस ने घटना के बाद इलाके में गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। हालांकि चोरों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
समाज को जागरूक होने की ज़रूरत है।”
और यह जागरूकता न्यूज चैनल से।।
Policekarmiyon Ko laparvahi nahin Karna chahie.
Pahredari Kadi Suraksha ke sath karni chahie dhanyvad