
बलौदाबाजार, 1 सितम्बर 2025/कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिले के कृषकों को उचित दर पर उचित कृषि आदान सामग्री उपलब्ध करने के उद्देश्य से लगातार कृषि विभाग द्वारा कृषि केंद्रों का निरीक्षण कर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को क़ृषि विभाग की टीम ने क़ृषि सेवा केंद्रों में दबीश दी और अनियमितता पाए जाने पर 5 केंद्रों को नोटिस जारी किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार विकासखण्ड अंतर्गत निरीक्षक लोकनाथ दीवान द्वारा गुरुदेव कृषि केंद्र, रसेडा का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान विक्रय केंद्रों में बिल बुक अद्यतन नहीं पाया गया तथा समस्त कीटनाशकों एवं उर्वरकों का स्तोत्र प्रमाण पत्र संधारित नहीं किया गया था, इस कारण विक्रेता को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। पलारी विकासखण्ड अंतर्गत निरीक्षक सुचिन वर्मा द्वारा ग्राम दतान में संचालित 4 विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया जिसमें गुलशन कृषि सेवा केंद्र में कैश क्रेडिट मेमो अद्यतन नहीं था तथा विक्रय केंद्र भंडारीत समस्त कीटनाशकों का स्रोत प्रमाण पत्र संधारित नहीं था।किसान कृषि केंद्र एवं विवेक कृषि सेवा केंद्र में कैश क्रेडिट मेमो अद्यतन नहीं था। वेद कृषि सेवा केंद्र का निरीक्षण किया गया जहां उपलब्ध समस्त कीटनाशकों का स्रोत प्रमाण पत्र संधारित नहीं था इस कारण 4 विक्रय केंद्रों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
इसी तरह भाटापारा विकासखण्ड अंतर्गत उर्वरक निरीक्षक अवधेश कुमार उपाध्याय द्वारा भाटापारा में संचालित अतुल एंटरप्राइजेज का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कृषकों को टोकन के माध्यम से शासन के द्वारा निर्धारित दर पर यूरिया का वितरण कराया गया। शासन के नियमानुसार ही कृषि आदान विक्रय करने हेतु निर्देशित किया गया।
उप संचालक कृषि दीपक नायक ने जिले में संचालित समस्त कृषि आदान विक्रय केंद्रों को निर्देशित किया है कि उर्वरको को निर्धारित दर पर ही कृषकों को विक्रय किया जाए।कृषकों को विक्रय किए गए सामग्रियों का पक्के में बिल अवश्य प्रदान करें तथा किसानों का हस्ताक्षर कराकर एक प्रति विक्रेय केंद्र में संधारित किया जाए।