MASBNEWS

जिला पुलिस के दो पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत्त, पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

रायगढ़, 1 सितंबर 2025।
जिला पुलिस बल में लंबे समय से अपनी सेवाएं देकर संगठन की मजबूती और व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रधान आरक्षक इग्नासियुस मिंज और आरक्षक मोहर साय भगत 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर आज पुलिस कार्यालय रायगढ़ में एक सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें विभाग की ओर से भावभीनी विदाई दी गई।

कार्यकाल और योगदान

कार्यक्रम के दौरान रक्षित निरीक्षक अमित सिंह ने दोनों सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों की कार्यशैली और सेवाकाल का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इग्नासियुस मिंज वर्ष 1985 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। अपने लंबे सेवा काल में उन्होंने अधिकांश समय रक्षित केंद्र के भंडारण शाखा में कार्य करते हुए पुलिस बल के लिए आवश्यक सामग्री की देखरेख और प्रबंधन का दायित्व निभाया। उनकी ईमानदारी, अनुशासनप्रियता और कर्तव्यनिष्ठा के लिए वे हमेशा सहकर्मियों के बीच सम्मानित रहे।

वहीं मोहर साय भगत, जो मूल रूप से लैलूंगा निवासी हैं, वर्ष 1986 में पुलिस सेवा में भर्ती हुए। उन्होंने लैलूंगा, खरसिया सहित जिले के कई थानों में कार्य करते हुए कानून-व्यवस्था की मजबूती और जनसुरक्षा सुनिश्चित करने में अपना योगदान दिया। उनकी सरलता और कर्तव्यपरायणता ने उन्हें पुलिस परिवार के साथ-साथ आम नागरिकों के बीच भी एक पहचान दिलाई।

पुलिस अधीक्षक का सम्मान

पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने इस अवसर पर दोनों पुलिसकर्मियों के योगदान को याद करते हुए कहा कि वर्षों तक पुलिस विभाग में सेवाएं देना केवल नौकरी नहीं बल्कि समाज और देश की सुरक्षा के लिए एक संकल्प होता है। उन्होंने कहा कि इग्नासियुस मिंज और मोहर साय भगत ने पूरी निष्ठा, ईमानदारी और लगन के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाया है।

एसपी पटेल ने दोनों सेवानिवृत्त कर्मियों को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया और कहा कि अब सेवा से मुक्त होने के बाद उन्हें अपने परिवार और व्यक्तिगत कार्यों को समय देने का अवसर मिलेगा। साथ ही यह भी आश्वस्त किया कि “भविष्य में किसी भी आवश्यकता पर पुलिस परिवार हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा।”

भावुक विदाई का माहौल

सेवा सम्मान समारोह में सहकर्मियों और अधिकारियों ने भी अपने साथियों को शुभकामनाएं देते हुए भावुक विदाई दी। पुलिस कार्यालय का माहौल सम्मान और आत्मीयता से भरा रहा। फूल मालाओं से सम्मानित करते हुए सभी ने दोनों पुलिसकर्मियों के स्वस्थ, सुखी और दीर्घायु जीवन की कामना की।

उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी

इस अवसर पर डीएसपी श्री सुशांतो बनर्जी, श्रीमती साधना सिंह, वरिष्ठ स्टेनो अशोक देवांगन, प्रभारी मुख्य लिपिक श्रीमती मनोरमा बहिदार, पुलिस कार्यालय का स्टाफ और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

समापन

सेवानिवृत्ति एक ओर जहां सरकारी सेवा से विदाई का क्षण होता है, वहीं यह जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत भी है। रायगढ़ पुलिस परिवार ने इस अवसर को सम्मान, कृतज्ञता और आत्मीयता के साथ मनाते हुए अपने साथियों को यह संदेश दिया कि उनका योगदान हमेशा विभाग की स्मृतियों में अंकित रहेगा।

Share this content:

Leave a Comment