MASBNEWS

बेलगहना में शिव महापुराण कथा का भव्य शुभारंभ, आठ दिवसीय धार्मिक आयोजन में उमड़ी श्रद्धा की गंगा।

बेलगहना-: श्रद्धा और भक्ति के अनुपम संगम का साक्षी बना बेलगहना नगर, जहां श्री सिद्ध बाबा महाराज की कृपा और लक्ष्मी महिला मंडल के तत्वावधान में श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। वृंदावन से आए पंडित श्री निशि कृष्णा पांडे जी कथा का रसपान करा रहे हैं, वहीं उज्जैन महाकाल नगरी से पधारे आचार्य श्री नितिन द्विवेदी जी यज्ञ आचार्य की भूमिका निभा रहे हैं।

31 अगस्त से 7 सितंबर तक चलने वाले इस आठ दिवसीय आयोजन की शुरुआत भव्य कलश यात्रा से हुई, जिसमें 51 महिलाओं ने कलश धारण कर नगर भ्रमण किया। मुख्य कलश का दायित्व श्रीमती प्रतिमा अग्रवाल ने निभाया और श्री शिव महापुराण को नगर के श्री हितेश अग्रवाल ने अपने शीश पर धारण कर विशेष सम्मान के साथ यात्रा में शामिल किया। इस दौरान नगर ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से गूंज उठा।

 

हर दिन कथा का विशेष महत्व रखा गया है—पहले दिन शिवपुराण का महत्व, दूसरे दिन शिवलिंग पूजन विधि, तीसरे दिन सती चरित्र और नारद मोह, चौथे दिन शिव-पार्वती विवाह, पाँचवे दिन द्वादश ज्योतिर्लिंग कथा, छठे दिन उपसंहार एवं हवन और सातवें दिन भंडारा व प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा।

पंडित निशि कृष्णा पांडे जी ने कहा “शिव महापुराण भगवान शिव के कल्याणकारी स्वरूप का महासागर है। इसका श्रवण जीवन को सही दिशा देता है।

 

बेलगहना में चल रही यह कथा न केवल भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि नगर में धार्मिक उत्साह और सामुदायिक एकता का संदेश भी प्रसारित कर रही है।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment