MASBNEWS

वटगन में दुकान चोरी का खुलासा, 2 घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार

थाना पलारी पुलिस ने ग्राम वटगन स्थित डोमन ट्रेडर्स दुकान में हुई चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 अपचारी बालक सहित 3 आरोपियों को घटना के 2 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

घटना

दुकान संचालक तामेश्वर प्रसाद देवांगन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 अगस्त की रात दुकान बंद कर घर जाने के बाद, 9 अगस्त की सुबह पहुंचने पर उन्होंने देखा कि दुकान का पिछला दीवार तोड़कर अंदर घुसकर अज्ञात चोरों ने 28 नग चांदी के सिक्के (कीमत ₹6,600) और ₹18,000 की चिल्हर, कुल ₹24,600 की चोरी कर ली है।

 

जांच व कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में जांच शुरू हुई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पाया कि दुकान के पीछे छोटे आकार का होल बनाकर घुसपैठ हुई थी, जिससे केवल बच्चे ही अंदर आ सकते थे। फुटेज में दो अपचारी बालक चोरी करते दिखे, जिनकी पहचान कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने धर्मेंद्र बंजारे के साथ मिलकर चोरी करने की बात कबूल की।

बरामदगी

आरोपियों से चोरी गया पूरा सामान — चांदी के सिक्के, चिल्हर — तथा दीवार तोड़ने में प्रयुक्त सब्बल और लोहे का बसूला जब्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

1. धर्मेंद्र बंजारे (34 वर्ष), निवासी ग्राम वटगन

2. 2 अपचारी बालक

पुलिस ने सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment