MASBNEWS

समाधान सेल की सूचना पर कार्रवाई: अवैध शराब बेचने वाला आरोपी कोचिया गिरफ्तार

भाटापारा ग्रामीण, 27 जुलाई 2025। समाधान सेल में प्राप्त सूचना के आधार पर थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम तरेंगा निवासी जनकराम साहू (उम्र 46 वर्ष) को अवैध रूप से देशी मसाला शराब की बिक्री करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से ₹4800 मूल्य की 48 पाव देशी मसाला शराब जप्त की गई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।


📞 समाधान हेल्पलाइन जानकारी:

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में शुरू की गई “समाधान सेल योजना” के तहत आमजन किसी भी अपराध, शिकायत या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी व्हाट्सएप या कॉल के माध्यम से हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 पर प्रदान कर सकते हैं। यह योजना आम नागरिकों और पुलिस के बीच एक प्रभावी सेतु बनकर आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कस रही है।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment