जिला ब्यूरो चीफ महासमुंद/परमेश्वर सोनवानी
हाड़ाबंद/महासमुंद 08 मई 2025।। विगत मार्च महीने में संपन्न हुए दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम 07 मई को छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के द्वारा घोषित कर दिया गया है जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचेड़ा के विद्यार्थी चि.लोमेश कुमार यदु ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक अर्जित कर क्षेत्र में पूरे परिवार एवं विद्यालय नाम रौशन किया है। छात्र लोमेश कुमार यदु ग्राम हाड़ाबंद के निवासी हैं उनके पिता स्व. राजेश कुमार यदु एवं माता श्रीमती लक्ष्मी यदु गृहणी हैं।
ध्यातव्य हो कि लोमेश कुमार यदु की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर खल्लारी से हुई हैं तथा वे मेघावी छात्र रहे हैं। लोमेश यदु ने सफलता का श्रेय अपने माता -पिता, गुरुजनों एवं शुभचिंतकों को दिया है।
साथ ही लोमेश यदु ने आगे 11वीं की पढ़ाई गणित विषय को लेकर करने की ईच्छा जताई है।