मालगांव के ग्रामीणों ने राजिम विधायक रोहित साहू से की मुलाकात, विकास योजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा,

मालगांव के ग्रामीणों ने राजिम विधायक रोहित साहू से की मुलाकात, विकास योजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा,

गरियाबंद :- गरियाबंद जिले के ग्राम मालगांव के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राजिम विधायक माननीय रोहित साहू से उनके निवास पर भेंट करने पहुँचा। ग्रामीणों ने राजिम विधायक रोहित साहू का पारंपरिक रूप से श्रीफल भेंट कर स्वागत किया और गांव में जारी एवं प्रस्तावित विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की।

बैठक के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष मालगांव के एक दिवसीय प्रवास पर विधायक साहू द्वारा कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की गई थीं, जिसमें बुनियादी ढांचा सुदृढ़ीकरण से लेकर सामुदायिक सुविधाओं के विस्तार तक अनेक योजनाएँ शामिल थीं। ग्रामीणों ने इन कार्यों की प्रगति की जानकारी मांगी तथा शीघ्र क्रियान्वयन की अपेक्षा जताई।

विधायक रोहित साहू ने बताया कि सभी प्रस्तावित विकास कार्य स्वीकृति के अंतिम चरण में पहुँच चुके हैं और विभागीय औपचारिकताओं के पूरा होते ही मालगांव के विभिन्न क्षेत्रों में भूमिपूजन कर विकास कार्यों की शुरुआत कर दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मालगांव के विकास में किसी तरह की बाधा नहीं आने दी जाएगी तथा प्राथमिकता के आधार पर कार्य पूरे कराए जाएंगे।

सामुदायिक भवनों की स्वीकृति जल्द,

विधायक साहू ने विशेष रूप से जानकारी दी कि निषाद समाज और यादव समाज के सामुदायिक भवन की स्वीकृति भी जल्द जारी होने वाली है। उन्होंने बताया कि इन भवनों के निर्माण से दोनों समाजों को सामाजिक गतिविधियों, बैठकों एवं सांस्कृतिक आयोजनों के लिए एक सशक्त मंच उपलब्ध होगा।

ग्रामीणों ने विधायक साहू के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से गांव में विकास की नई संभावनाएँ खुल रही हैं और आने वाले समय में मालगांव की सुविधाएँ और बेहतर होंगी।

ग्रामीण प्रतिनिधिमंडल शामिल रहे,

विधायक से मुलाकात के दौरान जनपद सदस्य भीम निषाद, झनक सिन्हा, भीखम नेताम, धरमू निषाद, अमरलाल देवशी, फारुख चौधरी, डिगेश निषाद, तेजाराम निषाद, शिवदयाल निषाद, हेमसिंग सिन्हा, पंचम ध्रुव, नाथु ध्रुव सहित ग्राम मालगांव के अन्य गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

प्रतिनिधिमंडल ने उम्मीद जताई कि विधायक साहू के नेतृत्व में मालगांव में विकास की रफ्तार और तेज होगी और आने वाले महीनों में गांव कई महत्वपूर्ण सुविधाओं से सुसज्जित होगा।

Share this content:

Leave a Comment