MASBNEWS

पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम के साधकों ने अखंड दुर्गा चालीसा पाठ कर मनाया होली।

The devotees of Panch Jyoti Shakti Tirtha Siddhashram Dham celebrated Holi by reciting the Akhand Durga Chalisa.

कसडोल। होली के पावन पर्व पर पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा अनुकरणीय पहल किया गया। संगठन द्वारा कसडोल विधानसभा के ग्राम अर्जुनी (ब) में सकारात्मक माहौल बनाने हेतु नशामुक्त होली कार्यक्रम के तहत 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम 5 घंटे तक चालीसा पाठ करने के पश्चात माता भगवती एवं परमपूज्य गुरुवर श्री शक्तिपुत्र जी महाराज की आरती सम्पन्न की गई। कार्यक्रम के अंत मे सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।

संगठन के जिला अध्यक्ष नेमीचंद पटेल ने बताया कि संगठन के द्वारा पिछले 10 सालों से यह अनूठा प्रयास किया जा रहा है। पूरे जिले में संगठन के द्वारा नशामुक्ति का अभियान व्यापक रूप से चलाया जा रहा है। इस पावन पर्व होली में आध्यात्मिक और सकारात्मक माहौल बनाने हेतु संगठन के प्रयासों का भी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है। संगठन के द्वारा नशामुक्त होली का आयोजन कर पूरे ग्रामवासियों को संदेश दिया साथ ही इस आयोजन में ग्रामवासियों ने ऊपस्थित होकर नशामुक्त होली मनाने में अपनी सहभागिता दर्ज कराई

विदित हो कि भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा व्यापक रूप से पूरे जिले में नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। माता भगवती एवं परमपूज्य श्री शक्तिपुत्र जी महाराज की एक घण्टे की दिव्य आरती,5 घंटे और 24 घंटे के दुर्गा चालीसा पाठ के माध्यम से लोगो को नशामुक्त बनाकर आध्यात्मिक क्रमो से जोड़ने का अभियान सतत जारी है।

उक्त कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी कार्तिक साहू, जिला अध्यक्ष नेमीचंद पटेल, छबिलाल पैकरा, टेमरी सरपंच प्रतिनिधि सुनील पैकरा, ब्लाक अध्यक्ष राजा साहू, तहसील अध्यक्ष उमेन्द राम निर्मलकर, पदुमनाथ पटेल, भगवान सिंह पैकरा, सुखचंद पटेल, आसाराम पटेल, अतिराम पटेल, गोपाल दीवान, आत्माराम पैकरा, कमल पैकरा, रज्जू यादव, अलखराम पैकरा, फागुलाल, दौवाराम, रुखमनी, विंदा पटेल, पूर्व सरपंच सोनमती पैकरा, रानू पटेल, शुक्रवार बाई, नीरा पैंकरा ,सहोद्रा बाई सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी और संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।

Share this content:

Leave a Comment