बलौदाबाजार, 5 नवम्बर 2025 —
जिले में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में संचालित “समाधान सेल” के माध्यम से आपराधिक गतिविधियों पर लगातार नकेल कसी जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस चौकी करहीबाजार को एक बड़ी सफलता मिली है, जहां “समाधान सेल” में प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर टीम ने अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान ग्राम पासीद, गुड़ा रोड के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा, जो मोटरसाइकिल से शराब बिक्री के लिए जा रहा था। आरोपी से ₹3,200 मूल्य का 32 पाव देशी मसाला शराब बरामद किया गया है। इसके साथ ही अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक CG10 AL 5987 भी जब्त की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजु भास्कर (उम्र 38 वर्ष), निवासी ग्राम पासीद, चौकी करहीबाजार के रूप में की गई है। उसके विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने बताया कि “समाधान सेल” का उद्देश्य आम नागरिकों की शिकायतों का त्वरित निराकरण करना एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है। इस योजना के अंतर्गत नागरिक हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 पर व्हाट्सएप या कॉल के माध्यम से किसी भी प्रकार की सूचना, शिकायत या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी प्रदान कर सकते हैं।
अब तक समाधान सेल के माध्यम से प्राप्त सूचनाओं पर की गई कार्रवाइयों से जिले में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम देखने को मिली है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे गोपनीय रूप से सूचना देकर अपराध नियंत्रण में पुलिस का सहयोग करें।