तीन दिवसीय राज्योत्सव का हुआ भव्य समापन — छत्तीसगढ़ी लोक गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा दर्शकों का मन

विभागीय प्रदर्शनी, कठपुतली और फ़ूड जोन बने आकर्षण का केंद्र

बलौदाबाजार, 5 नवम्बर 2025 —
छत्तीसगढ़ की रजत जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव का मंगलवार को पंडित चक्रपाणी शुक्ल शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य समापन हुआ।
समापन दिवस पर लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला — मैदान में बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी लोकगीत, संगीत और नृत्य की ऐसी मनमोहक प्रस्तुति दी कि पूरा मैदान तालियों की गूंज से गूंज उठा।
मुख्य आकर्षण रहे —

  • “चिन्हारी लोक मंजीरा” (सुश्री पायल साहू एवं साथियों की प्रस्तुति)

  • “रंग सरगम कला मंच रायपुर” के शरद अग्रवाल एवं दल की मनमोहक प्रस्तुति

  • “सुर ओ चंदम आर्टिस्ट बैंड ग्रुप बलौदाबाजार” द्वारा लोक और सूफी संगीत का लाइव म्यूज़िक कॉन्सर्ट

  • स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक नृत्य और गीत


🎭 प्रदर्शनी और फ़ूड जोन रहे भीड़ के केंद्र में

राज्योत्सव में लगे विभागीय प्रदर्शनी स्टॉल, कठपुतली शो और फ़ूड जोन लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे।
लोगों ने विभिन्न विभागों की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी ली, वहीं बच्चे कठपुतली शो के साथ सेल्फी लेने में व्यस्त रहे।
फ़ूड जोन में छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजन जैसे फरा, चीला, अइरा, और ठेठ खमरी का आनंद लोगों ने बड़े चाव से लिया।

लगभग 20 विभागों — पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, उद्योग, कृषि, उद्यानिकी, मछली पालन, पशु पालन, स्कूल शिक्षा, सीएसपीडीसीएल, स्वास्थ्य एवं जनसम्पर्क — ने अपनी उपलब्धियों की झलक आकर्षक ढंग से प्रदर्शित की।


🏆 पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह

समापन अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी, डीएफओ गणवीर धम्मशील एवं सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल द्वारा

  • स्वामित्व योजना के अंतर्गत किसानों को स्वामित्व कार्ड वितरित किए गए,

  • टीबी मुक्त एवं बाल विवाह मुक्त पंचायतों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए,

  • और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया।


🗣️ कलेक्टर दीपक सोनी का संबोधन

कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने समापन समारोह में कहा —

“इस वर्ष हमारा छत्तीसगढ़ राज्य 25 वर्ष का हो चुका है और हम रजत जयंती वर्ष मना रहे हैं। इस अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव जिला प्रशासन और जनभागीदारी से अत्यंत सफल रहा। स्थानीय एवं बाहरी कलाकारों ने अपनी कला प्रतिभा से इस आयोजन का गौरव बढ़ाया है। भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर होते रहेंगे, जिससे हमारी संस्कृति को नई पहचान मिले।”

District Bureau Chief BALODA BAZAR

Share this content:

Leave a Comment