स्मार्ट मीटर के जरिए अनियंत्रित बिजली बिल वसूली के खिलाफ भीम आर्मी का हल्ला बोल, सारंगढ़ में मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

सारंगढ़-बिलाईगढ़।
भीम आर्मी छत्तीसगढ़ जिला इकाई सारंगढ़-बिलाईगढ़ ने मंगलवार को स्मार्ट मीटर के माध्यम से अनियंत्रित बिजली बिल वसूली के खिलाफ़ जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मुख्य कार्यपाल अभियंता यंत्री कार्यालय सारंगढ़ का घेराव करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

यह प्रदर्शन भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रदेश महासचिव एवं अतिरिक्त बिलासपुर संभाग प्रभारी मनीन्दर सिंह आजाद के नेतृत्व में हुआ, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता खगेश निराला (पूर्व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष) और अमित जायसवाल (पूर्व जिला उपाध्यक्ष) ने की।

कार्यकर्ताओं ने गुरु घासीदास ज्ञान स्थल से मुख्य अभियंता कार्यालय तक पैदल मार्च रैली निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और स्मार्ट मीटर व्यवस्था को जनविरोधी बताया।

✊ भीम आर्मी ने रखी ये प्रमुख मांगे :

1️⃣ छत्तीसगढ़ में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर को पूरी तरह से हटाया जाए, और पुराने मीटर सिस्टम को ही बहाल किया जाए।
2️⃣ स्मार्ट मीटर से भेजे जा रहे अनियंत्रित बिजली बिलों को पूरी तरह माफ किया जाए, ताकि गरीब और किसान परिवारों को राहत मिल सके।
3️⃣ छत्तीसगढ़ के कोयले व खनिज संपदा के बाहरी राज्यों में निर्यात पर रोक लगाई जाए और राज्य के हर परिवार को 400 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाए, क्योंकि राज्य में बिजली का उत्पादन प्रचुर मात्रा में होता है।

📢 भीम आर्मी का सरकार को अल्टीमेटम

भीम आर्मी नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन राज्यव्यापी आंदोलन करेगा और सीएम हाउस का घेराव करने के लिए बाध्य होगा। संगठन ने कहा कि ऐसी स्थिति में पूरी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।

👥 प्रदर्शन में शामिल प्रमुख पदाधिकारी

इस आंदोलन में प्रमुख रूप से —
संतोष निराला (पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष), अपूर बंजारे (जिला अध्यक्ष), सुशील अनंत (कार्यवाहक ज़िला अध्यक्ष), अमन प्रेमी, अजय खूंटे, मनोज जांगड़े, वासु बजाज, राजेश भास्कर, लोकेश प्रेमी, गजराज जांगड़े, शिव भारती, अभय निराला, देव लहरे, यूकेश, सुदर्शन भारती, जनक लहरे, भूपेंद्र लहरे, राजकुमार वारे, विक्रम जांगड़े, कमलेश निराला, अभिषेक निराला, यशवंत निराला, प्रीतम घिल्ले, हरिवंश लहरे, मनोज खूंटे, आकाश लहरे, लक्ष्मीप्रसाद चौहान, डिग्री पटेल, राकेश सहित बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समाज के लोग मौजूद रहे।

📍 सारांश

भीम आर्मी छत्तीसगढ़ का यह आंदोलन जनता के बिजली बिल बोझ के खिलाफ आवाज उठाने का प्रयास है। संगठन का कहना है कि स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रही मनमानी और अनियंत्रित बिलिंग को रोकने के लिए यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment