4320 नशीले टेबलेट के साथ आरोपी गिरफ्तार, सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

जांजगीर-चांपा। जांजगीर सिटी कोतवाली पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 4320 नशीले टेबलेट के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सन्नू कश्यप बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी से एक बाइक और 8 हजार रुपये नगद भी जब्त किया है। जब्त नशीले टेबलेट की कीमत करीब 42 हजार 768 रुपये बताई गई है। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21(सी), 29 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस को मुखबिर से मिली थी जानकारी

जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि केरा रोड, जांजगीर स्थित पुलिस पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति नशीले टेबलेट लेकर ग्राहकों की तलाश कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और आरोपी सन्नू कश्यप को 4320 नशीले टेबलेट के साथ गिरफ्तार कर लिया।

SP विजय पांडेय ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी

जांजगीर-चांपा के पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। नशीले टेबलेट, सिरप और अन्य प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री में शामिल लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि, “पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने यह टेबलेट कहां से प्राप्त किया और किन लोगों को सप्लाई की जाती थी। पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए जांच जारी है।”

पुलिस की सतर्कता से पकड़ा गया आरोपी

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बार फिर साबित हुआ है कि जांजगीर पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। सिटी कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई से नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार में लगे लोगों में भय का माहौल है।

🔹 मुख्य बिंदु (Highlights):

4320 नशीले टेबलेट के साथ आरोपी गिरफ्तार

NDPS एक्ट की धारा 21(सी), 29 के तहत कार्रवाई

बाइक और ₹8,000 नगद जब्त

टेबलेट की कीमत ₹42,768

एसपी विजय पांडेय के निर्देशन में कार्रवाई

पूरे गिरोह की तलाश में जुटी पुलिस

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment