प्रदेश कांग्रेस छत्तीसगढ़ क़े निर्देश पर बार मंडल में वोट चोरी के विरोध में हस्ताक्षर अभियान शुरू -धरम रात्रे

कांग्रेसी कार्यकर्त्ता हस्ताक्षर अभियान से जुड़ने आम जनता से कर रहें अपील।

बया। प्रदेश कांग्रेस छत्तीसगढ़ क़े निर्देशानुसार, जिला बलौदाबाजार व ब्लॉक कांग्रेस सोनाखान क़े मार्गदर्शन से आज बार मंडल में वोट चोरी क़े विरोध में हस्ताक्षर अभियान कि शुरूआत कि गई।इस अभियान में वरिष्ठ कार्यकर्त्ताओं क़े साथ हीं महिला व युवा कार्यकर्त्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

बार मंडल अध्यक्ष धरम रात्रे ने बताया कि जिला व ब्लॉक कांग्रेस कि ओर से प्राप्त निर्देश क़े आधार पर गुरुवार क़े दिन से हस्ताक्षर अभियान कि बिगुल पूरे बार मंडल में फूंकी गई। जिसमें प्रमुख रूप से बार मंडल अध्यक्ष धरम रात्रे के नेतृत्व में मुड़पार ,दोंद ,मोहदा ,ढेबी , रवान , कौहाबाहरा ,मूरुमडीह , गांव जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया इस अभियान में अध्यक्ष धरम रात्रे , धनेंद्र ठाकुर सेक्टर अध्यक्ष बार , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस संजीव ठाकुर , महेश ठाकुर , अनिल ठाकुर , शंकर विश्वकर्मा ,दिपक साहू ,अजय भोई , रैनसिंह यादव , जलंधर भोई , दिनेश ठाकुर पुर्व जनपद सदस्य , आदि सहयोगी रहें है।

सह संपादक

Share this content:

1 thought on “प्रदेश कांग्रेस छत्तीसगढ़ क़े निर्देश पर बार मंडल में वोट चोरी के विरोध में हस्ताक्षर अभियान शुरू -धरम रात्रे”

Leave a Comment