आबकारी विभाग की कार्रवाई,18 बल्क लीटर विदेशी मदिरा एवं एक स्कूटी जब्त*

बलौदाबाजार, 9 अक्टूबर 2015/ बलौदाबाजार वृत्त ग्राम जुड़ा थाना लवन में आबकारी विभाग की टीम द्वारा गुरुवार को आरोपी जतिन कुमार घृतलहरे पिता धनेश्वर उम्र 18 वर्ष साकिन जुड़ा थाना लवन के दो पहिया वाहन स्कूटी में परविहन करते 18 बल्क लीटर नॉन ड्यूी पेड विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की एवं एक स्कूटी को जब्त किया गया। विदेशी मदिरा गोवा व्हिरकी का बाजार मूल्य 12,000 रुपये एवं दो पहिया स्कूटी का बाजार मूल्य 35,000 रुपये होना पाया।

आरोपी जतिन कुमार घृतलहरे पिता धनेश्वर उम्र 18 वर्ष साकिन जुड़ा थाना लवन के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 59 (क) एवं 36 प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश कुमार सिंह, नगर सैनिक राजकुमारी पैकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

सह संपादक

Share this content:

1 thought on “आबकारी विभाग की कार्रवाई,18 बल्क लीटर विदेशी मदिरा एवं एक स्कूटी जब्त*”

Leave a Comment