कोरबा -: जिला कोरबा के हरदीबाजार पुलिस ने ट्रैक्टरों से बैटरी चोरी करने वाले दो मुख्य आरोपियों और चोरी का माल खरीदने वाले एक व्यक्ति को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी का संपूर्ण मशरूका (सामग्री) भी बरामद कर लिया है।
हरदीबाजार थाना में यह कार्रवाई अपराध क्रमांक 175/2025, धारा 303(2), 317(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत की गई है।
दिनांक 04.10.2025 को प्रार्थी भुवनेश्वर सोनी, पिता स्व. रामभरोस सोनी (41 वर्ष), निवासी ग्राम खम्हरिया ने थाना हरदीबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, 24-25.07.2025 की दरम्यानी रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके सोनालिका ट्रैक्टर में लगी बैटरी की पेटी का ताला तोड़कर चोरी कर ली। उसी रात दिलीप काठले के ट्रैक्टर से भी बैटरी चोरी हुई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों और चोरी गए माल की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम खम्हरिया निवासी मनमोहन दास को अभिरक्षा में लिया।
आरोपियों की गिरफ्तारी
पूछताछ में आरोपी मनमोहन दास ने अपने साथी हीरा सिंह श्याम के साथ मिलकर घटना की रात ट्रैक्टरों से बैटरी चोरी करना स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि चोरी की गई बैटरी उन्होंने जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा थाना अंतर्गत ग्राम बुड़गहन के गौतम प्रसाद निर्मलकर को बेच दी थी।
आरोपियों के मेमोरेंडम बयान के आधार पर पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल की गई स्कूटी और लोहे का रॉड जब्त किया। इसके बाद, गौतम प्रसाद निर्मलकर को भी गिरफ्तार किया गया। गौतम प्रसाद निर्मलकर ने यह जानते हुए भी कि बैटरी चोरी की हैं, उन्हें खरीदा था। इस पर पुलिस ने मामले में धारा 317(2) BNS जोड़ी है। गौतम प्रसाद निर्मलकर की निशानदेही पर चोरी की गई संपूर्ण बैटरी बरामद कर ली गई हैं।
गिरफ्तार आरोपी
मनमोहन दास पिता शांति दास (23 वर्ष), साकिन ग्राम खम्हरिया, थाना हरदीबाजार, जिला कोरबा
हीरा सिंह श्याम पिता नर सिंह श्याम (25 वर्ष), साकिन ग्राम खम्हरिया, थाना हरदीबाजार, जिला कोरबा
गौतम प्रसाद निर्मलकर पिता जवाहर लाल (34 वर्ष), साकिन ग्राम बुड़गहन माता चौक, थाना बलौदा, जिला जांजगीर-चांपा (चोरी का माल खरीदने वाला)
तीनों आरोपियों को दिनांक 05.10.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
Shasan prashasan ka bahut hi kadita Se apna Kam kar rahe hain inko Dil Se dhanyvad karte Hain
Are bhaiya tractor ke battery La nikal Le ha to gadi kaise chalega tohar upar bahut hi jurmana ho sakat hai aur bahut hi karavas ki Saja bhi ho sakat Hai to Bhai aise nahin karao aur sampadak mahoday La dhanyvad hi kar liye Jo news dhanyvad
प्रशासन द्वारा, ऐसे बदमाशों को कड़ी से कड़ी सजा देवें
ताकि गलती दोबारा न हो
इन लोगो के लिए ठोस कार्रवाई ज़रूरी है ✊”