कसडोल पुलिस की त्वरित कार्रवाई नाबालिग से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

कसडोल-:  थाना कसडोल पुलिस ने एक नाबालिग बालिका का रास्ता रोककर उसके साथ छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 05.10.2025 को थाना कसडोल क्षेत्र की एक नाबालिग पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, उसी दिन करीब दोपहर 02:00 बजे जब पीड़िता साइकिल से घर वापस आ रही थी, तभी आरोपी समीर धृतलहरे मोटरसाइकिल से आया और उसका रास्ता रोककर उससे छेड़छाड़ की। जब पीड़िता ने मना किया, तो आरोपी ने उसे धमकाते हुए अश्लील गाली गलौज की और जान से मारने के साथ-साथ पीड़िता का घर जला देने की भी धमकी दी।

इस गंभीर शिकायत पर, थाना कसडोल में अपराध क्र. 620/2025 धारा 127(1), 296, 351(3), 74 बीएनएस एवं 08 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देश पर, थाना कसडोल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी समीर धृतलहरे को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान, आरोपी ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करने और उसे धमकी देने की बात स्वीकार कर ली।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाइकिल भी जप्त कर ली है। आरोपी समीर धृतलहरे (उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम गोरधा, थाना कसडोल) को आज दिनांक 06.10.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

सह संपादक

Share this content:

4 thoughts on “कसडोल पुलिस की त्वरित कार्रवाई नाबालिग से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार”

  1. Ladka aur ladki Raji to kya Karega kaji is muhavre ka Arth to bahut hi Sadar simple hai lekin nabalik ko chhedna bahut hi dushkarm hai crime Hai to Aisa nahin karna chahie aur donon ki rajamandi ho tabhi ashikshit karna chahie aur nahin to aapko Bhari karavas aur jurmana Ho Sakta Hai to Bhai satk Rahe savdhan Rahe aur ladkiyon se 10 meter duri banae rakhen dhanyvad

    Reply
  2. प्रशासन द्वारा, ऐसे बदमाशों को कड़ी से कड़ी सजा देवें
    ताकि गलती दोबारा न हो

    Reply

Leave a Comment