एग्रीस्टेक पंजीयन एवं फसल सर्वेक्षण सूची का विशेष ग्रामसभा में किया गया पठन

बलौदाबाजार, 5 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार आज जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। इस ग्रामसभा में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 की तैयारी के तहत एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीकृत कृषकों एवं उनकी भूमि की सूची, साथ ही ग्रामवार और कृषकवार डिजिटल फसल सर्वेक्षण एवं गिरदावरी रिपोर्ट का पठन किया गया।

 

ग्राम पंचायतों में आयोजित बैठकों के दौरान सूचियों को पंचायत भवनों में सार्वजनिक रूप से चस्पा करते हुए सभी उपस्थित कृषकों के समक्ष पढ़ा गया, जिससे पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित हो सके।

 

अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गौते ने तहसील भाटापारा के ग्राम पंचायत सुरखी में आयोजित ग्रामसभा में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं गिरदावरी रिपोर्ट का पठन कराया। इसके अलावा, तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों ने अपने-अपने क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों में पहुंचकर एग्रीस्टेक पोर्टल पर पंजीकृत कृषकों की जानकारी और फसल सर्वेक्षण सूचियों का सत्यापन और पठन सुनिश्चित कराया।

 

इस अवसर पर तहसील कसडोल के ग्राम पंचायत ठाकुरदिया, बरबसपुर, मोहतरा, दर्रा,

तहसील लवन के ग्राम पंचायत खैंदा, भालुकोना,

तहसील पलारी के ग्राम पंचायत मुड़पार,

तहसील टुंड्रा के ग्राम पंचायत बलौदा,

तहसील बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत शुक्लाभाठा,

तहसील भाटापारा के ग्राम पंचायत सुरखी,

तहसील सोनाखान के ग्राम पंचायत गोलाझर,

तहसील सिमगा के ग्राम पंचायत नेवधा तथा

तहसील सुहेला के ग्राम पंचायत रावन में भी विशेष ग्रामसभाओं का आयोजन किया गया।

 

इस पहल का उद्देश्य है कि किसानों की भूमि एवं फसल संबंधी आंकड़े डिजिटल रूप से प्रमाणित और पारदर्शी तरीके से दर्ज किए जाएँ, जिससे आगामी विपणन वर्ष के लिए खरीद, बीमा और अन्य योजनाओं में सटीक जानकारी का उपयोग किया जा सके।

District Bureau Chief BALODA BAZAR

Share this content:

2 thoughts on “एग्रीस्टेक पंजीयन एवं फसल सर्वेक्षण सूची का विशेष ग्रामसभा में किया गया पठन”

  1. Bahut hi jabardast prayas logon ka yahan per dekhne Ko Mila Hai to aise news ke liye Hamare Tak pahunchane ke liye dhanyvad karte hain sampadak mahoday ji ka Si jankari hamen milati Rahe

    Reply

Leave a Comment