पलारी (बलौदा बाजार)। प्रदेश में बिजली दरों में वृद्धि और बिजली बिल हाफ योजना बंद किए जाने के विरोध में शनिवार को पलारी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग कार्यालय के समक्ष नारेबाजी करते हुए घेराव और सांकेतिक तालाबंदी की।
कार्यक्रम का नेतृत्व सुनील कुर्रे (अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी) ने किया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी बलौदा बाजार की अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा धृतलहरे एवं कसडोल विधायक संदीप साहू के मार्गदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में लागू हाफ बिजली बिल योजना से बड़ी संख्या में घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिल रही थी। उन्होंने मांग की कि बढ़ी हुई दरों की समीक्षा कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की जाए।
विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ता, महिलाएं और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से उपस्थित रहे –
सुश्री सुमित्रा धृतलहरे (अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी बलौदा बाजार), हितेंद्र ठाकुर (पूर्व जिलाध्यक्ष), रवि बंजारे (सदस्य, जिला पंचायत), गोपी साहू (अध्यक्ष, नगर पंचायत पलारी), नंदेश्वर साहू (अध्यक्ष, नगर पंचायत पलारी), खिलेंद्र वर्मा (पूर्व जनपद अध्यक्ष), लोकेश कन्नौजे (कांग्रेस नेता), झड़ी राम कन्नौजे (पूर्व अध्यक्ष, रजक बोर्ड), मनीष चन्द्राकार, तोमन चन्द्राकार, नोकलाल साहू, धर्मेंद्र चन्द्राकर, महेश बारले, रिशी साहू, मोहन ध्रुव, ओकिश यादव, मेघनाथ यादव, शेखर वर्मा, युवराज चन्द्राकर, बिशेसर वर्मा, अशोक साहू, हृदय नवरंगे, उभेराम चन्द्राकर, घनश्याम वर्मा, महेश्वर चन्द्राकर, सनत वर्मा, श्याम पटेल, रामनिवास साहू, रसूल बेग, केदार वर्मा, रामस्वरूप वर्मा, प्रताप पुरी गोस्वामी, गुलाब यदु, सेवा राम निषाद, बाबूलाल बंजारे, कुंदन लाल साहू, भानुप्रताप यादव, नीरज साहू, राहुल तेली, जीवन कुर्रे, श्रीमती महेश्वरी कुर्रे, पर्वत वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सरकार से हाफ बिजली बिल योजना को पुनः लागू करने की मांग की जाएगी।
Bahut hi Sundar dharna Hamare Congress commity ke karykartaon ke dwara bahut hi Sundar nirnay hai jo bijali bil ka hai बहुत-बहुत dhanyvad
बहुत अच्छा प्रयास लोगों को मिलकर आगे आना होगा 🙌