बलौदाबाजार-भाटापारा-: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती और ‘सेवा पखवाड़ा’ 2025 के अवसर पर, बलौदाबाजार वनमण्डल में वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का भी शुभारंभ किया गया। इस विशेष अवसर को “स्वच्छता दिवस” के रूप में मनाते हुए, वनमण्डलाधिकारी बलौदाबाजार धम्मशील गणवीर के निर्देश और अधीक्षक बारनवापारा अभ्यारण्य श्री कृषानू चन्द्राकार के नेतृत्व में, प्रसिद्ध धार्मिक एवं प्राकृतिक स्थल तुरतुरिया में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
स्वच्छता, संगोष्ठी और पर्यावरण जागरूकता
तुरतुरिया में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों के छात्रों, वन प्रबंधन समिति तुरतुरिया के सदस्यों, और बारनवापारा एवं कोठारी परिक्षेत्र के अधिकारियों-कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी की। इस दौरान सभी ने मिलकर पॉलिथीन और अन्य अपशिष्ट का निस्तारण करते हुए व्यापक साफ-सफाई की।
इसके अतिरिक्त, एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों और ग्रामीणों को गांधीजी के स्वच्छता संदेश, पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीवों की सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया गया। इस पहल का उद्देश्य समुदाय को पर्यावरण के प्रति जागरूक और सहभागी बनाना रहा।
वृक्षारोपण और सामुदायिक बैठकें
सेवा पखवाड़ा की इस श्रृंखला में वनमण्डल के विभिन्न क्षेत्रों में भी कई महत्वपूर्ण गतिविधियाँ संपन्न हुईं:
ग्राम सोनाखान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष, स्थानीय ग्रामीणों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान आम, अमरूद, अमलतास, अशोक और जामुन के पौधे रोपे गए।
वनग्राम महकोनी में वन प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल सुश्री मीनाक्षी साहू, ग्राम प्रमुख, समिति सदस्य और सुरक्षा श्रमिक उपस्थित रहे, जहाँ वन एवं वन्यजीव संरक्षण पर चर्चा हुई।
थरगांव परिक्षेत्र के अंतर्गत कुशभाटा बैरियर परिसर और आसपास भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल सुश्री रूपेश्वरी दीवान, स्थानीय समिति सदस्य और सुरक्षा श्रमिकों ने उत्साहपूर्वक श्रमदान किया।
बलौदाबाजार वनमण्डल द्वारा आयोजित इन विविध कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता और वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के साथ-साथ, समुदाय को पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण की दिशा में जागरूक और सक्रिय सहभागी बनाना है।
Bahut hi jabardast
बहुत अच्छा प्रयास, दिल से सलाम ❤️