जिंदल पार्किंग से चोरी ट्रेलर बरामद, कोतरारोड़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई में नाबालिग समेत दो गिरफ्तार

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

रायगढ़, 1 अक्टूबर 2025। कोतरारोड़ पुलिस ने जिंदल पार्किंग से चोरी हुए ट्रेलर वाहन की बरामदगी कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 50 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की है।

मामला कैसे हुआ दर्ज

प्रार्थी अश्वनी कुमार मिश्रा ने 29 सितंबर को थाना कोतरारोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी ट्रेलर गाड़ी क्रमांक एनएल-01-AG-6465 जिसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये है, 26 सितंबर की रात को चिराईपानी पार्किंग से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी।
इस पर थाना कोतरारोड़ में अपराध क्रमांक 402/2025 धारा 303(2) BNS पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।

पुलिस की जांच और कार्रवाई

थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 1 अक्टूबर को पतरापाली जिंदल पार्किंग के पास दो संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में उनकी पहचान

सफीक खान, निवासी दरंगखार जिला सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)

एवं एक नाबालिग आरोपी के रूप में हुई।

दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पार्किंग में रेकी कर खुले गेट से चाबी लगे ट्रेलर को चोरी किया और उसे रांची ले जाकर बेचने की योजना बनाई थी। लेकिन वाहन रास्ते में लैलूंगा के पास गड्ढे में फंस जाने के कारण वे उसे छोड़कर बस से रायगढ़ लौट आए थे।

बरामदगी और कानूनी कार्रवाई

आरोपियों के मेमोरेंडम पर चोरी हुआ ट्रेलर बरामद कर लिया गया। चूंकि मामले में एक से अधिक आरोपी पाए गए, इसलिए धारा 3(5) BNS जोड़ी गई।

गिरफ्तार आरोपी सफीक खान को न्यायालय में पेश किया गया।

नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत कर रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस अधिकारियों की भूमिका

इस सफलता में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, डीएसपी सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक करूणेश राय, आरक्षक शुभम तिवारी, सुरेन्द्र भगत एवं टिकेश्वर यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

सह संपादक

Share this content:

1 thought on “जिंदल पार्किंग से चोरी ट्रेलर बरामद, कोतरारोड़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई में नाबालिग समेत दो गिरफ्तार”

  1. प्रशासन द्वारा, ऐसे बदमाशों को कड़ी से कड़ी सजा देवें
    ताकि गलती दोबारा न हो

    Reply

Leave a Comment