थाना लवन -: दिनांक: 02.10.2025 पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में संचालित महत्वाकांक्षी योजना “समाधान सेल” की सहायता से अवैध गतिविधियों पर लगातार नकेल कसी जा रही है। इसी कड़ी में, “समाधान सेल” हेल्पलाइन नंबर (94792 20392) पर प्राप्त सूचना के आधार पर, थाना लवन पुलिस ने अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले एक शराब कोचिया को गिरफ्तार किया है।
ग्राम करदा में घेराबंदी करते हुए, पुलिस टीम ने आरोपी शिवनाथ साहू (उम्र 38 साल, निवासी ग्राम करदा) को रंगे हाथों पकड़ा।
मुख्य बिंदु:
गिरफ्तारी: 01 आरोपी (शराब कोचिया) गिरफ्तार।
जब्ती: आरोपी के कब्जे से ₹15,240 कीमत मूल्य की 127 नग गोवा स्पेशल व्हीस्की शराब जब्त की गई है।
धारा: थाना लवन में आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
सफलता का आधार: पुलिस ने बताया कि “समाधान सेल” हेल्पलाइन नंबर की मदद से आपराधिक कृत्यों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ में लगातार सफलता मिल रही है।
आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
जनता से अपील:
पुलिस ने आम नागरिकों से किसी भी प्रकार की शिकायत, सूचना अथवा आपराधिक गतिविधि की जानकारी “समाधान सेल” हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 पर व्हाट्सएप अथवा कॉल के जरिए प्रदान करने की अपील की है ताकि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिल सके।
Hasan Prakashan ko bahut Sundar swachh tarike se aur sacchai Ko dekhte hue kam karte Hain unhin ke Aadhar aur unhin ke Sahyog se crime kam ho raha hai बहुत-बहुत dhanyvad
इन लोगो के लिए ठोस कार्रवाई ज़रूरी है ✊”